श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं. लसिथ मलिंगा 01 सितंबर 2019 को न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 99वें विकेट के साथ खेल के इस प्रारूप में सबसे सफल अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज बन गये है.
लसिथ मलिंगा ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का बेहद खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मलिंगा ने न्यूजीलैंड की पारी के पहले ओवर में कोलिन मुनरो को आउट (बोल्ड) करके शाहिद अफरीदी के 98 विकेट की बराबरी की.
इसके बाद मलिंगा ने न्यूजीलैंड के कोलिन डि ग्रैंडहोम को 44 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड करके अपने 74वें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नया रिकार्ड बनाया. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने 99 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.
यह रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा ने अपने 74वें इंटरनेशनल टी20 मैच में हासिल किया है. जबकि पाकिस्तानी लेग स्पिनर शाहिद अफरीदी ने 99 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 98 विकेट लिए थे. मलिंगा ने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में डेब्यू किया था. बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिल अल हसन तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 72 मैचों में 88 विकेट लिये हैं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उर गुल चौथे स्थान पर है. उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 60 मैचों में 85 विकेट लिये हैं. |
लसिथ मलिंगा के बारे में
• लसिथ मलिंगा का जन्म 28 अगस्त 1983 को श्रीलंका के गाले में हुआ था.
• वे एक मध्यमवर्गीय परिवार से थे.
• वे एक ऐसे गेंदबाज है, जो खतरनाक यॉर्कर्स और स्लिंग आर्म थ्रो के लिए जाने जाते है.
• लसिथ मलिंगा विश्वकप के इतिहास में पचास विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज है.
• उन्होंने अब तक 225 वनडे में 335 विकेट लिए.
• उन्होंने वनडे क्रिकेट में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) टीम के विरुद्ध 17 जुलाई 2004 को डेब्यू किया था. इस मैच में लसिथ मलिंगा को एक विकेट मिला था.
• श्रीलंका ने मलिंगा की कप्तानी में ही साल 2014 में आईसीसी विश्व कप टी-20 का खिताब जीता था.
• लसिथ मलिंगा साल 2018 में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं.
• लसिथ मलिंगा अपने करियर में 11 बार एक मैच में चार विकेट लिए हैं, जबकि आठ बार 5 या उससे अधिक विकेट लेने का सफल कारनामा किया है.
यह भी पढ़ें: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 115वीं जयंती, जानें उनके जीवन जुड़ीं 10 खास बातें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation