प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 9 नवम्बर 2017 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बंधन एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल रही.
बंधन एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के कोलकाता और बांग्लादेश के औद्योगिक शहर खुलना के मध्य प्रत्येक बृहस्पतिवार को संचालित की जाएगी. दोनों देशों के यात्री 16 नवंबर 2017 से इस क्रास कंटरी सेवा का लाभ उठा सकेंगे. ट्रेन दिन में 11 बजे कोलकाता से रवाना होगी और 4:30 घंटे के सफर के बाद खुलना पहुंचेगी.
विस्तृत current affairs
प्रमुख तथ्य-
- पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के लोगों के बीच आवाजाही और संपर्क बेहतर होगा.
- इस सेवा का संचालन 177 किमी लंबे खुलना-कोलकाता रेल मार्ग पर किया जाएगा.
- दोनों देशों के मध्य सदियों पुराने विकास और सम्पर्क के दृष्टिगत एतिहासिक संबंध हैं उन्हें मजबूत करने की दिशा में यह एक और कदम है.
- बांग्लादेश की राजधानी ढाका और पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के मध्य मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन पहले से ही संचालित है.
- इस सेवा से दोनों देशों के यात्रियों को कस्टम और आव्रजन में आसानी होगी, यात्रा के समय में भी 3 घंटे की बचत होगी.
पेपाल ने भारत में ऑपरेशन की घोषणा की
दो रेल पुलों का भी उद्घाटन-
- इस अवसर पर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो रेल पुलों का भी उद्घाटन किया. लगभग दस करोड डालर की लागत से बने ये पुल बांग्लादेश के रेल सम्पर्कों को मजबूत करने में सहायक होंगे.
- प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुसार बांग्लादेश के विकास कार्यों में विश्वस्त साझेदार होना भारत के लिए गर्व का विषय है.
इससे पहले दक्षिण एशिया उपग्रह के प्रक्षेपण के समय वीडियो कांफ्रेंसिंग का प्रयोहग किया गया. पिछले वर्ष पेट्रापोल आईसीपी का उद्घाटन भी इसी प्रकार किया गया. कार्यक्रम में दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी जुडी हुई थीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation