राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (एनसीआर प्लानिंग बोर्ड) ने एनएमआरसी को 406 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी की. यह धनराशि नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रूट निर्माण हेतु नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) को दी गयी. इससे मैट्रो परियोजना के निष्पादन कार्य में तेजी आएगी.
इससे पूर्व एनसीआरपीबी ने 29.70 किमी नोएडा-ग्रेटर नोएडा मैट्रो परियोजना हेतु एनएमआरसी को 1,587 करोड़ रूपए के ऋण की भी मंजूरी प्रदान की.
इस परियोजना की अनुमानित लागत 5,533 करोड़ रूपए है.
यह 20 वर्षीय ऋण है, जिसमें 07 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर और किस्तों के समय से पुनर्भुगतान हेतु 0.25 प्रतिशत प्रोत्साहन के साथ ऋण के पुनर्भुगतान के लिए एक पांच वर्षीय अधिस्थगन भी सम्मिलित है.
मुख्य तथ्य-
- नोएडा मेट्रो रूट खंड को पूर्ण करने की लक्षित तिथि अप्रैल, 2018 निर्धारित की गयी है.
- एनसीआर क्षेत्रीय योजना 2021 के तहत एनसीआर के शहरों के मध्य संपर्क को मजबूत बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है.
- दिल्ली- एनसीआर में मेट्रो सार्वजनिक परिवहन के रूप में एक सर्वाधिक कुशल, गतिमान, आसान और पर्यावरण अनुकूल साधन के रूप में उभर रही है.
- एनएमआरसी के महाप्रबंधक वित्त पीडी उपाध्याय के अनुसार एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने फरवरी 2016 में 1587 करोड़ रुपये का लोन मंजूर किया.
पीआईबी 1035.32 करोड़ रुपये देगा-
- एनसीआर प्लानिंग बोर्ड द्वारा कुल बजट का 30 फीसदी हिस्सा (1587 करोड़ रुपये) नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो प्रोजेक्ट हेतु दिया जाना है.
- पीआईबी ने 14 अक्टूबर 2016 को एनएमआरसी के लिए 1035.32 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी प्रदान की.
- एनएमआरसी को इस बजट की पहली किश्त के 384.06 करोड़ रुपये इसी वित्तीय वर्ष में दिए जाने हैं.
- 354.85 करोड़ रुपये की दूसरी किश्त वित्त वर्ष 2017-18 में प्रदान की जाएगी.
- 296.41 करोड़ रुपये की तीसरी और अंतिम किश्त वित्त वर्ष 2018-19 में एनएमआरसी को दी जाएगी.
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का बजट 5533 करोड़ रुपये-
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रूट हेतु एनएमआरसी को कुल 5533 करोड़ रुपये की आवश्यकता है. परियोजना हेतु इस धनराशि का 20 फीसदी (1035.32 करोड़ रुपये) हिस्सा केन्द्र सरकार और इतना ही राज्य सरकार द्वारा दिया जाना है. यह धनराशि नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा दी जाएगी.
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अब तक एनएमआरसी को लगभग 1250 करोड़ रुपये दे चुके हैं.
नोएडा- ग्रेटर नोएडा रूट के बारे में -
- नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के तहत 29.7 किमी लंबा मेट्रो ट्रैक बनाया जा रहा है.
- यह नोएडा सेक्टर-71 से आरम्भ होकर ग्रेटर नोएडा तक बनाया जाएगा.
- अब तक 12 किमी मेट्रो ट्रैक का निर्माण पूरा किया जा चुका है.
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा रूट पर 21 स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं.
- आरम्भ में इस रूट पर तीन कोच वाली 26 मेट्रो ट्रेन संचालित की जाएंगी.
- इन मेट्रो ट्रेनों का समय अंतराल प्रति आठ मिनट होगा.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation