केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आखिर लोगो का सस्पेंस तोड़ते हुए 24 मार्च से चल रहे देश भर में लॉकडाउन को 14 दिन के लिए और बढ़ाया. ये लॉकडाउन की चौथी क़िस्त हैं. हालाँकि केंद्र के दिशा-निर्देश जारी करने से पहले ही पंजाब, तमिलनाडु, मिजोरम, कर्नाटक और महाराष्ट्र ने लॉकडाउन को अपने-अपने राज्यों में 31 मई तक बढ़ा दिया था.
आपको ज्ञात हो की इससे पहले केंद्र ने 24 मार्च, 15 अप्रैल और 04 मई को देश भर में समय-समय पर लॉकडाउन को स्थिति-अनुसार बढ़ाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को अपने 12 मई के संबोधन में कहा था कि लॉकडाउन 4.0 नए रंग रूप का होगा.
तदनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज लॉकडाउन 4.0 के नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए है, जिसके मुख्य बिंदु हैं:
• मेट्रो और हवाई सेवाएं 31 मई तक बंद रहेंगे.
• सिनेमा हॉल, मॉल, हॉटल्स और रेस्टोरेंट्स भी बंद रहेंगे. हालाँकि रेस्टोरेंट्स के किचन होम डिलीवरी के लिए सुचारु रूप से चलेंगे.
• शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कोई मूवमेंट नहीं होगा.
• इस बार राज्यों को ही रेड, ऑरेंज और ग्रीन ज़ोन हेतु निर्णय लेने के लिए पॉवर दिए गए है.
• स्टेडियम खुलेंगे लेकिन दर्शक नहीं होंगे.
• मेट्रो रेल सेवाओं पर रोक जारी रहेगी. स्कूल, कॉलेज, सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. ऑनलाइन पढ़ाई पर कोई रोक नहीं है.
इन 54 दिनों के लॉक डाउन में अब तक देश भर में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 90 हजार के पार चली गयी है और करीब-करीब 3000 मौत हो चुकी हैं. इनमे से सबसे ज्यादा कोरोना की रफ़्तार लॉकडाउन 3.0 (04 मई-17 मई) के दौरान देखा गया. इस चरण में कोरोना के रफतार औसतन 3000 प्रतिदिन के हिसाब से बढ़ी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation