Commonwealth Games 2022 India medals: लवप्रीत सिंह ने पुरुषों की 109 किग्रा भारोत्तोलन में कांस्य पदक जीता

Commonwealth Games 2022 India medals: भारतीय भारोत्तोलक लवप्रीत सिंह ने पुरुषों के 109 किग्रा फाइनल में कुल 355 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक जीता।

Aug 4, 2022, 15:07 IST
Lovepreet Singh won bronze in men's 109kg weightlifting
Lovepreet Singh won bronze in men's 109kg weightlifting

Commonwealth Games 2022 India medals: भारतीय भारोत्तोलक लवप्रीत सिंह ने 3 अगस्त, 2022 को पुरुषों के 109 किग्रा फाइनल में कुल 355 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक जीता।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरुषों की 109 किग्रा भारोत्तोलन में कांस्य पदक जीतने पर लवप्रीत सिंह को ट्वीट करके बधाई दी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी ट्वीट करते हुए कहा, "भारतीय भारोत्तोलक लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारोत्तोलन में कांस्य पदक जीतने के लिए लवप्रीत सिंह को बधाई। भविष्य में होने वाले आयोजनों में सफलता के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं।"

उल्लेखनीय है कि  लवप्रीत सिंह ने 355 किग्रा की संयुक्त लिफ्ट के साथ समाप्त किया, जिसमें उनके अंतिम स्नैच प्रयास में 163 किग्रा और क्लीन एंड जर्क श्रेणी में 192 किग्रा शामिल था।

कैमरून के जूनियर पेरिक्लेक्स नगदजा न्याबेयू ने स्नैच श्रेणी में 160 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क श्रेणी में 201 किलोग्राम के साथ संयुक्त लिफ्ट के साथ स्वर्ण पदक जीता। समोआ के जैक हितिला ओपेलोगे ने स्नैच श्रेणी में 164 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क श्रेणी में 194 की सर्वश्रेष्ठ लिफ्ट के साथ 358 किलोग्राम की संयुक्त लिफ्ट के साथ रजत पदक जीता।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी भारोत्तोलक को बधाई देते हुए कहा, "लवप्रीत सिंह को राष्ट्रीय शिविर एनएसएनआईएस पटियाला में अपनी जगह बनाने में 7 साल की मेहनत लगी, उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा!"

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में इंडियन मेडल्स

भारतीय एथलीटों ने अब तक कुल 14 पदक जीते हैं, जिसमें पांच स्वर्ण, पांच रजत और चार कांस्य शामिल हैं। मीराबाई चानू स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय थीं और संकेत सरगर पुरुषों के 55 किग्रा भारोत्तोलन फाइनल बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पदक जीतने वाले पहले भारतीय थे।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 इंडिया मेडल टैली

संख्या

एथलीट/टीम

मेडल

आयोजन

खेल

1

संकेत महादेव सागर

सिल्वर मेडल

पुरुषों की 55 किग्रा

भारोत्तोलन

2

गुरुराजा पुजारी

ब्रॉन्ज मेडल

पुरुषों की 61किग्रा

भारोत्तोलन

3

साइखोम मीराबाई चानू

गोल्ड मेडल

महिलाओं की 49 किग्रा

भारोत्तोलन

4

बिंदियारानी देवी

सिल्वर मेडल

महिलाओं की 55किग्रा

भारोत्तोलन

5

जेरेमी लालरिनुंगा

गोल्ड मेडल

पुरुषों की 67किग्रा

भारोत्तोलन

6

अचिंता शिउली

गोल्ड मेडल

पुरुषों की 73 किग्रा

भारोत्तोलन

7

सुशीला लिकमाबाम

सिल्वर मेडल

महिलाओं की 48 किग्रा

जूडो

8

विजय कुमार यादव

ब्रॉन्ज मेडल

पुरुषों की 60 किग्रा

जूडो

9

हरजिंदर कौर

ब्रॉन्ज मेडल

महिलाओं की 71 किग्रा

भारोत्तोलन

10

भारतीय महिला टीम

गोल्ड मेडल

महिलाओं के चौके

लॉन बाउल्स

11

विकास ठाकुर

सिल्वर मेडल

पुरुषों की 96 किग्रा

भारोत्तोलन

12

भारतीय पुरुष टीम

गोल्ड मेडल

पुरुषों की टीम

टेबल टेनिस

13

भारतीय मिश्रित टीम

सिल्वर मेडल

मिश्रित टीम

बैडमिंटन

14

लवप्रीत सिंह

ब्रॉन्ज मेडल

पुरुषों की 109 किग्रा

भारोत्तोलन

Vinay Thakur
Vinay Thakur

Executive

Vinay Thakur is a content developer with 6+ years of experience in the education industry and in digital media. At jagranjosh.com, Vinay creates curates content related to current affairs, education news and result related updates.

... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News