लेफ्टिनेंट जनरल विनोद वशिष्ठ ने 23 दिसंबर 2016 को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महानिदेशक नियुक्त हुए. वे एनसीसी में लेफ्टिनेंट जनरल ए चक्रवर्ती का स्थान लेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल ए चक्रवर्ती 31 अगस्त 2016 को सेवानिवृत्त हो गए थे.
लेफ्टिनेंट जनरल विनोद वशिष्ठ के बारे में:
• राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र, जनरल वशिष्ठ 09 जून 1979 को आर्टिलरी रेजिमेंट में शामिल हुए.
• जनरल विनोद वशिष्ठ ने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन से स्नातक किया है.
• उन्होंने नेशनल डिफेंस कॉलेज, उच्च कमान कोर्स, आईएएस प्रोफेशनल कोर्स किए हैं.
• उन्होंने मेलबर्न आस्ट्रेलिया में इमरजेंसी मैनेजमेंट कोर्स भी किया हैं.
• उन्होंन विभिन्न पदों पर कार्य किया है.
• उन्हें कमांड और स्टाफ के कार्य में विशिष्ट सेवा के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है.
• वे सैन्य प्रशिक्षण में अपर महानिदेशक तथा रक्षा मंत्रालय के आईएचक्यू में अतिरिक्त सैन्य सचिव (ए) के पदों पर तैनात रह चुके हैं.
• इस पद पर नियुक्त होने से पहले वह गया स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में कमांडेंट थे.
एनसीसी के बारे में:
• एनसीसी का पुरा नाम राष्ट्रीय कैडेट कोर हैं.
• राष्ट्रीय कैडेट कोर नई दिल्ली में अपने मुख्यालय के साथ भारतीय सैन्य कैडेट कोर है.
• यह स्वैच्छिक आधार पर स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए खुला है.
• राष्ट्रीय कैडेट कोर अनुशासित तथा देशभक्त नागरिकों में देश के युवाओं को संवारने में लगे हुए सेना, नौसेना एवं वायु सेना, जिसमें एक त्रिकोणीय सेवा संगठन है.
• भारत में राष्ट्रीय कैडेट कोर उच्च विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं पूरे भारत में विश्वविद्यालयों से कैडेटों रंगरूटों जो एक स्वैच्छिक संगठन है.
• कैडेटों छोटे हथियारों और परेड में बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है.
• एनसीसी सबसे पहले जर्मनी में 1666 में शुरू किया गया था.
• भारत में एनसीसी 1948 की राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिनियम के साथ बनाई गई थी.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation