वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एमएम कुट्टी को 29 नवंबर 2016 को दिल्ली का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया. एमएम कुट्टी, केके शर्मा का स्थान लेंगे. केके शर्मा का तबादला केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय में बतौर ओएसडी किया गया है.
एमएम कुट्टी के बारे में-
• एमएम कुट्टी 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
• इस नियुक्ति के कुछ ही देर पहले केंद्र सरकार ने कुट्टी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति का कार्यकाल पूरा होने पर उनके केंद्र शासित क्षेत्र के मूल कैडर में वापस भेजने का आदेश किया था.
• दिल्ली के मुख्य सचिव की नियुक्ति हेतु पांच वरिष्ठ नौकरशाहों की सूची तैयार की गयी थी, जिनमे कुट्टी को भी चुना गया था.
• वह पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के प्रधान सचिव भी रह चुके हैं.
• वह मौजूदा आप सरकार में वित्त सचिव भी रहे हैं.
• एमएम कुट्टी पर्यावरण एवं वन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर भी तैनात रहे.
मुख्य सचिव की भूमिका-
• मुख्य सचिव राज्य प्रशासनिक मशीनरी का प्रमुख होता है.
• ब्रिटिश साम्राज्य के बाद से ही भारत में मुख्य सचिव का पद श्रजित है. मुख्य सचिव ब्रिटिश साम्राज्य में दूसरा सबसे महत्वपूर्ण अधिकारी होता है, प्रशासन में राज्यपाल के बाद मुख्य सचिव ही महत्वपूर्ण अधिकारी है. उसे औपनिवेशिक सचिव के रूप में जाना जाता था.
• मुख्य सचिव राज्य में सभी सरकारी स्टाफ के प्रमुख के रूप में कार्य करता है और राज्य मंत्रिमंडल के मंत्रियों का सचिव है.
• मुख्य सचिव का पद भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) कैडर के अंतर्गत आता है.
• राज्य का मुख्य सचिव राज्य के प्रशासनिक तंत्र कैबिनेट सचिव, राज्य के लोक सेवा आयोग के प्रमुख, राज्य सरकार के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का प्रमुख है.
• पद के महत्व को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव के पद को कार्यकाल के सिस्टम से बाहर रखा गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation