माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) को हाल ही में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उन्होंने अजय त्यागी की जगह ली है. वर्तमान में अजय त्यागी का कार्यकाल समाप्त हो गया है. वे पहली महिला हैं, जिसे सेबी में ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है.
वे सेबी की 10वीं चेयरमैन होंगी तथा तीन साल तक इस पद पर सेवाएं देंगी. माधवी से पहले अजय त्यागी ये महत्वपूर्ण पद संभाल रहे थे. अजय त्यागी 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. आपको बता दें कि इतिहास में यह पहली बार है जब प्राइवेट सेक्टर से किसी महिला को बाजार नियामक के अहम पद के लिए चुना गया है.
सेबी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त
माधबी पुरी बुच को 03 साल की शुरुआती अवधि हेतु सेबी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. वे सेबी के पूर्व पूर्णकालिक सदस्य हैं. माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) सेबी की प्रमुख बनने वाली पहली महिला बनीं हैं.
माधबी पुरी बुच के बारे में
माधबी पुरी ने आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के साथ अपनी करियर शुरुआत की थी. साल 2011 तक आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में एमडी और सीईओ के पद पर भी वह काम कर चुकी हैं.
माधबी पुरी सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक और भारतीय प्रबंधन संस्थान-अहमदाबाद से एमबीए की हैं. वे साल 2011 में सिंगापुर चली गईं थी, जहां उन्होंने ग्रेटर पैसेफिक कैपिटल LLP ज्वॉइन किया था.
वे सेबी से जुडऩे से पहले शांघाई में न्यू डेवलपमेंट बैंक में काम कर रही थीं. वे साल 2007 से साल 2009 तक ICICI बैंक में कार्यकारी निदेशक थीं. वे फरवरी 2009 से मई 2011 तक ICICI सिक्योरिटीज की MD एवं CEO थीं.
वे बहुत ही सख्त स्वभाव के लिए जानी जाती हैं. माधबी के पास फाइनेंशियल सेक्टर में तीस सालों का लंबा अनुभव है और वे सेबी की सभी कमेटियों में पहले भी रह चुकी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation