अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पत्रिका फोर्ब्स ने हाल ही में सबसे मूल्यवान फुटबॉल क्लबों की एक सूची तैयार की है, जिसमें स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड को पछाड़ते हुए इंग्लिश प्रीमियर क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने पहला स्थान हासिल किया है. युनाइटेड की कीमत कुल 3.69 अरब डॉलर है और क्लब ने पत्रिका की वार्षिक सूची में पांच साल में पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया है.
इस सूची में स्पेन का क्लब बार्सिलोना दूसरे स्थान पर है. इस क्लब की कीमत 3.64 अरब डॉलर है, वहीं तीसरा स्थान पाने वाले रियल क्लब की कीमत 3.58 अरब डॉलर है. इंग्लिश प्रीमियर लीग के छह क्लब फोर्ब्स की इस सूची में शीर्ष 10 में शामिल हैं. इसमें जर्मनी का क्लब बायर्न म्यूनिख चौथे स्थान पर और इटली का क्लब जुवेंतस नौवें स्थान पर है.
फोर्ब्स पत्रिका की 2017 की ‘सुपर अचीवर्स’ की सूची में भारतीय मूल के 30 नवोन्मेषक और उद्यमियों ने स्थान बनाया है. इस सूची में स्वास्थ्य, खेल, विनिर्माण तथा वित्त जैसे 20 उद्योग क्षेत्रों के 30 विश्व को बदलने वाले लोग शामिल हैं.
इस सूची में भारतीय मूल के 30 पुरुष और महिलाएं शामिल हैं जिन्होंने अपने क्षेत्र में एक अति विशिष्ट पहचान कायम की है. सूची में कुल 600 लोगों को शामिल किया गया है.
इस सूची में नियो लाइट के सह-संस्थापक विवेक कोप्पार्थी का नाम शामिल है जिन्होंने पीलिया रोग में घर पर इस्तेमाल करने में सक्षम एक छोटा प्रकाश-चिकित्सा उपकरण विकसित किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation