पूर्व यूरोपीय सेंट्रल बैंक के प्रमुख मारियो द्रागी इटली के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. उन्होंने 13 फरवरी 2021 को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है. 73 वर्षीय द्रागी 'सुपर मारियो' के रूप में जाने जाते हैं.
मारियो द्रागी ने इटली के राष्ट्रपति से मिलने के बाद अपने मंत्रिमंडल को नामित किया है. पिछले महीने प्रशासन के पतन के बाद लगभग सभी मुख्य राजनीतिक दलों का उन्होंने समर्थन हासिल किया है.
देश की राजनीति में भूचाल
यूरोपीय संघ के कोरोना वायरस रिकवरी फंडों को खर्च करने के मामले को लेकर देश की राजनीति में भूचाल आ गया. द्रागी के मंत्रिमंडल में सीनियर नेता लुइगी डि मियो विदेश मंत्री के रूप में रहेंगे. इसके अलावा जियानकार्लो जियोर्जेट्टी उद्योग मंत्री होंगे. सेंटर वाम डेमोक्रेटिक पार्टी से एंड्रिया ऑरलैंडो श्रम मंत्री होंगे.
प्रधानमंत्री जियूसेपे कोंटे ने इस्तीफा दिया
बता दें कि पिछले प्रधानमंत्री जियूसेपे कोंटे ने जनवरी में इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि उनकी पार्टी ने यूरोपीय संघ रिकवरी निधि की खर्च के लिए योजनाओं पर गठबंधन सरकार के लिए समर्थन खो दिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation