नीदरलैंड के मैक्स वर्सटैपन 15 मई 2016 को स्पैनिश ग्रां प्री जीतकर सबसे कम उम्र के फॉर्मूला वन चैंपियन बन गए. वो महज़ 18 वर्ष 228 दिन के हैं. मैक्स ने रेड बुल की तरफ से हिस्सा लिया था.
स्पैनिश ग्रां प्री के खिताबी मुकाबले में राइकोनेन दूसरे, वेट्टल तीसरे और रिकयार्डो चौथे नबंर पर रहे. हैमिल्टन और रोसबर्ग पहले ही मुकाबले से बाहर हो गए थे जब दोनों की गाड़ियां आपस में भिड़ गईं. इसके साथ ही सहारा फोर्स इंडिया के सर्जियो पेरेज भी स्पेनिश ग्रां प्री में सातवें स्थान पर रहे जिससे उनकी टीम को छह अंक मिले.
किशोर ड्राइवर वर्सटैप्पन मर्सीडीज के पहले लैप की दुर्घटना का फायदा उठाकर सबसे कम उम्र के फॉर्मूला वन विजेता बने. रेड बुल की तरफ से पहली बार भाग ले रहे 18 वर्षीय वर्सटैप्पन ने अपनी 24वीं एफवन रेस में पहली जीत दर्ज की. उन्होंने चार बार के चैंपियन सेबेस्टियन वेटेल का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2008 में 21 साल 74 दिन की उम्र में रेड बुल के ड्राइवर के रूप में खिताब जीता था.
विदित हो कि फॉर्मूला वन के इतिहास में ये पहला मौका था जब डच का राष्ट्रीय गान बजाया गया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation