टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर को मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने नई जिम्मेवारी प्रदान की है. जिसके तहत मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने उनको सीनियर और अंडर-23 पुरुष टीम हेतु चयन समिति का अध्यक्ष (मुख्य चयनकर्ता) नियुक्त किया है. इस संदर्भ में क्रिकेट सुधार समिति द्वारा फैसला लिया गया.
पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर ने 191 मैच खेले, जिनमे उन्होंने 288 वनडे विकेट हासिल किए हैं, वह सीनियर टीम की चयन समिति में पूर्व क्रिकेटर मिलिंद रेगे का स्थान लेंगे.
39 वर्षीय अजीत आगरकर ने वर्ष 2006 में अपना अंतिम मैच पाकिस्तान के खिलाफ और अंतिम वनडे इंग्लैंड के खिलाफ 2007 में खेला.
एमसीए के अनुसार आगरकर की अगुवाई वाली समिति में पूर्व भारतीय खिलाड़ी नीलेश कुलकर्णी, जतिन परांजपे और सुनिल मोरे भी शामिल हैं.
राजेश पवार को मुंबई की अंडर-19 पुरुष टीम की चयन समिति का चेयरमैन चुना गया. इस समिति में पूर्व भारतीय गेंदबाज आविष्कार साल्वी, राजू सुतार और संतोष शिंदे शामिल हैं.
इसी तरह अंडर-16 लड़कों की टीम, अंडर-14 टीम तथा सनियर महिलाओं और अंडर-19 बालिकाओं की टीम के अध्यक्ष भी चुने गए हैं. सभी समितियों का चयन वर्ष 2017-18 हेतु किया गया हैं.
लड़कों की अंडर-16 टीम हतु अतुल रानाडे को चयन समिति का चेयरमैन चुना गया है. इस समिति में मंदर फड़के, पियूष सोनेजी और मयूर कादरेकर भी शामिल होंगे.
अजीत आगरकर के बारे में-
- अजीत आगरकर का पूरा नाम अजीत भालचंद्र अगरकर है उनका जन्म 4 दिसम्बर 1977 को मुम्बई, महाराष्ट्र, में हुआ.
- अजीत आगरकर ने भारत की ओर से वनडे में 288 विकेट चटकाए.
- आगरकर ने अपना अंतिम वनडे मैच 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला.
- अजीत आगरकर ने टेस्ट में पदार्पण 7 अक्टूबर 1998 में ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध किया.
- उन्होंने वनडे पदार्पण 1 अप्रेल 1998 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation