माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल एलेन का निधन

Oct 16, 2018, 09:44 IST

पॉल एलेन ने दो सप्ताह पहले ही सार्वजनिक तौर पर कहा था कि उन्हें दोबारा नॉन हॉजकिन्स लिम्फोमा ने घेर लिया है. नौ साल पहले भी इसका इलाज कराया था, लेकिन बीमारी दोबारा लौट आई.

Microsoft Co Founder Billionaire Paul Allen Dies
Microsoft Co Founder Billionaire Paul Allen Dies

माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक पॉल एलेन का 15 अक्टूबर 2018 को निधन हो गया. वे 65 वर्ष के थे. पॉल एलेन कैंसर से पीड़ित थे तथा लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे.

उन्होंने 70 के दशक में बिल गेट्स के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट की नींव रखी थी. गौरतलब है कि पॉल एलेन ने दो सप्ताह पहले ही सार्वजनिक तौर पर कहा था कि उन्हें दोबारा नॉन हॉजकिन्स लिम्फोमा (एक प्रकार का कैंसर) ने घेर लिया है. नौ साल पहले भी इसका इलाज कराया था, लेकिन बीमारी दोबारा लौट आई.  

माइक्रोसॉफ्ट में पॉल एलेन

•    खेलों में खासी दिलचस्पी रखने वाले ऐलन पोर्टलैंड ट्रेल ब्लेजर्स और सिऐटल सीहॉक्स के मालिक थे.

•    ऐलन और गेट्स ने 1975 में माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प की स्थापना की थी.

•    माइक्रोसॉफ्ट के लिए 1980 का साल मील का पत्थर साबित हुआ, जब आईबीएम कॉर्प ने पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) के क्षेत्र में प्रवेश करने का फैसला लिया.

•    इसके बाद आईबीएम ने माइक्रोसॉफ्ट से पीसी के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम मुहैया कराने को कहा.

•    इस फैसले से माइक्रोसॉफ्ट तकनीक के मामले में पूरी दुनिया में बुलंदी पर पहुंच गया और सिऐटल के दो शख्स अरबपति बन गए.

•    इसके अतिरिक्त पॉल ऐलन ने समुद्री हेल्थ, बेघर लोगों और अडवांस साइंटिफिक रिसर्च जैसे क्षेत्र में पिछले कुछ दशक के दौरान 2 अरब डॉलर से ज्यादा की सहायता राशि दी है.

पॉल एलेन का व्यक्तिगत जीवन

•    पॉल गार्डनर एलेन का जन्म 21 जनवरी 1953 को हुआ था. वे एक अमेरिकी उद्योगपति थे जिन्होंने बिल गेट्स के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की.

•    वे 2010 में 12.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर की व्यक्तिगत संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल रहे थे.

•    एलेन ने सिएटल के एक निजी स्कूल, लेकसाइड स्कूल में पढ़ाई की और बिल गेट्स के साथ दोस्ती हुई जो उनसे दो वर्ष जूनियर थे लेकिन कंप्यूटरों के प्रति उन दोनों में समान रूचि और उत्साह था.

•    स्नातक होने के बाद एलेन ने वॉशिंगटन राज्य विश्वविद्यालय में दाखिला लिया लेकिन बोस्टन में हनीवेल के लिए एक प्रोग्रामर के रूप में काम करने के क्रम में उन्होंने दो वर्षों के बाद ही पढ़ाई छोड़ दी, जिससे उन्हें अपने पुराने दोस्त के निकट काम करने का मौक़ा मिला.

•    पॉल एलेन ने माइक्रोसॉफ्ट के निर्माण हेतु गेट्स को हार्वर्ड विश्वविद्यालय की पढ़ाई छोड़ने के लिए राजी कर लिया.

•    पॉल एलन ने बिल गेट्स के साथ मिलकर 1975 में न्यू मेक्सिको के अलबुकर्क में माइक्रोसॉफ्ट (शुरुआत में "माइक्रो-सॉफ्ट") की सह-स्थापना की.

•    वर्ष 1980 में आईबीएम को एक ऐसे डिस्क आपरेटिंग सिस्टम (डॉस) देने का वादा किया जिससे माइक्रोसॉफ्ट की किस्मत ही बदल गई.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News