ऑस्ट्रेलियन सर्फिंग चैंपियन बर्नार्ड फर्रेली का 7 अगस्त 2016 को निधन हो गया. वे 71 वर्ष के थे. उन्हें उनके कद के कारण मिडगेट फर्रेली के नाम से भी जाना जाता है.
बर्नार्ड फर्रेली
• फर्रेली का जन्म 13 सितंबर 1944 को ऑस्ट्रेलिया में हुआ.
• उन्होंने 1964 में सिडनी स्थित मेनली बीच पर खेला गया पहला विश्व चैंपियनशिप ख़िताब जीता.
• वर्ष 1963 में वे हवाई में सर्फिंग चैंपियनशिप जीतने वाले पहले ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी बने.
• फर्रेली को 1985 में स्पोर्ट ऑस्ट्रेलिया हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया.
• वर्ष 2007 में उन्हें कैलिफ़ोर्निया हंटिगटन बीच पर सर्फिंग वॉक ऑफ़ फेम में शामिल किया गया.
• वे ऑस्ट्रेलिया के सबसे पुराने सर्फबोर्ड राइडर्स क्लब, डी वाय सर्फिंग फ्रेटरनीटि, के अध्यक्ष थे.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation