केंद्र सरकार ने तकनीकी पढ़ाई कर रहे युवाओं के लिए ‘डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप’ कार्यक्रम शुरू किया है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन्हें डिजिटल इंडिया के माध्यम से हो रहे बदलाव एवं सरकारी कामकाज की प्रक्रिया का अनुभव प्राप्त करने का अवसर देना है.
सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 09 मई 2018 को डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप के लिए एक पोर्टल का उद्घाटन किया. इंटर्नशिप के दौरान विद्यार्थियों को डिजिटल गवर्नेस, डिजिटल भुगतान, साइबर सुरक्षा को समझाने का मौका मिलेगा पर उनसे अपेक्षा होगी कि वे बौद्धिक संपदा एवं सुरक्षा से जुड़े अन्य पहलुओं का ध्यान रखेंगे.
उद्देश्य |
डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप का उद्देश्य युवाओं को सरकार की निर्णय प्रक्रिया से जोड़ते हुए उन्हें अनुभव प्राप्त करने का अवसर देना है. इसका एक अन्य उद्देश्य यह भी है कि विद्यार्थियों को परिवर्तनकारी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम से जोड़ा जाए और उन्हें बताया जाए कि सरकार कैसे काम करती है, सरकार की प्रक्रियाएं कैसे संचालित होती हैं. यह दो महीने का कोर्स होगा जिसे आगे चलकर और अधिक विस्तार दिया जा सकता है. इस दौरान चुने गए छात्रों को 10 हजार रूपये मानदेय मिलेगा. इसके लिये दूसरे या तीसरे वर्ष के बीटेक या बीई की पढ़ाई करने वाले या एमई या एमटेक के छात्र आवेदन कर सकते है. |
डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप के बारे में मुख्य बिंदु
• दूसरे या तीसरे वर्ष के बीटेक या बीई की पढ़ाई करने वाले या एमई या एमटेक के छात्र आवेदन कर सकते है.
• कुल 25 इंटर्न की भर्तियां की जाएगी.
• चुने गए इंटर्न को 10 हजार रुपये मासिक मानदेय मिलेगा.
• अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट meity.gov.in/internship-scheme लॉन्च की गई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation