राजीव गांधी की 74वीं जयंती के अवसर पर 20 अगस्त 2018 को इंदिरा शक्ति एप्प लॉन्च किया गया. इस मोबाइल एप्प का उद्देश्य मुसीबत में फंसी महिलाओं को त्वरित सहायता एवं सुरक्षा उपलब्ध कराना है.
यह एप्प भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर रखा गया है. भारत में विभिन्न एप्प कार्यरत हैं लेकिन बिहार में अभी तक किसी एप्प की विशेष पहुंच नहीं थी जिसके चलते इंदिरा शक्ति एप्प को लॉन्च किया गया.
इंदिरा शक्ति एप्प की विशेषताएं
• यह एप्प महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से बनाया गया बेहद उपयोगी एप्प है. एक बार डाउनलोड करने के बाद यह एप्प ऑफलाइन भी काम करता है.
• इसमें सेफ्टी फीचर के तौर पर महिला को चार लोगों के मोबाइल नंबर दर्ज करने होते हैं. आपातकाल में उपयोग हेतु इसमें दो विकल्प दिए गये हैं.
• पहला, आवश्यकता पड़ने पर एप्प ऑन करें और ‘प्रेस’ बटन को दबाना होता है. बटन दबाते ही दर्ज किये गये नंबर पर स्वतः ही कॉल तथा मेसेज चला जायेगा.
• दूसरा, यदि महिला अथवा उपयोगकर्ता मोबाइल अनलॉक करने की स्थिति में नहीं है तो वह मोबाइल के पावर बटन को तीन बार दबाये, इससे दर्ज किये गये नंबरों पर कॉल तो जाएगा ही साथ ही सहायता की मांग का मेसेज भी चला जायेगा.
क्या है विशेष? |
सबसे ख़ास विशेषता यह है कि दोनों ही विकल्पों में मेसेज के साथ-साथ मुसीबत में पड़े व्यक्ति की लोकेशन भी दर्ज किये गये नंबरों पर मेसेज के साथ ही भेजी जाती है. इसे गूगल प्ले स्टोर से निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है. इसे भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को समर्पित किया गया है तथा उन्हीं के नाम पर इसका नाम रखा गया है. |
एप्प विकसित करने में विशेष योगदान देने वाले अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के राष्ट्रीय सचिव (बिहार प्रभारी) राजेश लिलोथिया के अनुसार, एप्प के बारे में अधिक से अधिक महिलाओं को जोडऩे के इरादे से प्रदेश के कॉलेजों और विश्वविद्यालय प्रोफेसरों से मदद ली जा रही है तथा उन्हें सुरक्षा उपायों के बारे में जागरुक भी किया जा रहा है. यह एप्प ‘एसओएस’ की तर्ज पर काम करता है.
रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation