सैमसंग ने ग्राहकों हेतु एक विशेष सेवा 'सैमसंग पे' की भारत में शुरूआत की है. सैमसंग पे की मदद से उपभोक्ता फिंगरप्रिंट और पिन की मदद से कुछ ही देर में भुगतान कर सकेंगे.
सैमसंग पे सर्विस की शुरूआत गुरुग्राम में आयोजित एक इवेंट के दौरान की गई.
मुख्य तथ्य-
- इस नई सेवा के तहत आप एक साथ 10 डेबिट और क्रेडिट कार्ड अपने मोबाइल में फीड कर सकेंगे.
- आवश्यकता होने पर फिंगरप्रिंट और पिन की मदद से मिनटों में भुगतान कर सकेंगे.
- सैमसंग कम्पनी ने इस सेवा हेतु एक विशेष ऐप लॉन्च किया है.
- इस ऐप में पेटीएम जैसे वॉलेट को भी जोड़ने की सहूलियत मौजूद है.
- सैमसंग पे में एनएफसी सपोर्ट के साथ-साथ मैग्नेटिक सिक्यॉर ट्रांसमिशन (एमएसटी) का भी सपोर्ट है.
- मैग्नेटिक सिक्यॉर ट्रांसमिशन के माध्यम से उन आउटलेट पर भी भुगतान किय जा सकेगा, जहां कार्ड स्वाइप के जरिए भुगतान होता है.
जिन डिवाइस पर चलेगा सैमसंग पे-
- सैमसंग की नई सेवा के तहत लॉन्च किया गया ऐप सैमसंग पे कंपनी के हर डिवाइस पर संचालित नहीं हो सकेगा.
- वर्तमान में यह ऐस सिर्फ सैमसंग गैलेक्सी नोट5, सैमसंग गैलेक्सी एस7, सैमसंग गैलेक्सी एस7 ऐज, सैमसंग गैलेक्सी एस6 ऐज+, सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2016), गैलेक्सी ए5 (2016), सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2017), सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2017) और सैमसंग गियर 3 पर ही चलेगा.
यूपीआई पर भी करेगा काम-
- सैमसंग पे को 'अर्ली एक्सेस प्रोग्राम' के तहत लॉन्च किया है. यह यूपीआई पर भी करेगा काम करता है.
- कंपनी ने इसमें यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) को भी इंटिग्रेट किया है.
- अभी यूपीआई इंटीग्रेशन सैमसंग पे में बीटा फेज में है, जो 15 दिन में एक अपडेट के बाद ऐप में आ जाएगा.
- सैमसंग पे सर्विस ने वीजा, मास्टरकार्ड और अमेरिकन एक्सप्रेस से साझेदारी की है.
- वीजा, मास्टरकार्ड और अमेरिकन एक्सप्रेस पेमेंट गेटवे का काम करते हैं.
- इसके अलावा मोबाइल पेमेंट सर्विस हेतु एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से साथ टाई अप भी किया है.
- समझौते वाली इन सभी बैंकों के कार्ड सैमसंग पे पर सपोर्ट करेंगे.
सैमसंग पे का प्रयोग-
- सैमसंग पे को प्रयोग करने हेतु सबसे पहले सैमसंग अकाउंट की आवश्यकता होगी.
- इस पर आप अपने फिंगरप्रिंट को रजिस्टर करके एक पिन सेट कर सकते हैं.
- सैमसंग पे का प्रयोग आप पीओएस मशीन, कार्ड नंबर या फिर एनएफसी रीडर वाली किसी भी जगह पर कर सकेंगे.
- भुगतान करने हेतु यूजर को सैमसंग पे ऐप खोलना होगा और कार्ड को सेलेक्ट करने के बाद अपना फिंगरप्रिंट या फिर पिन देकर भुगतान की इजाजत देनी होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation