Modi Government 8 Years: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को आठ साल पूरे हो चुके हैं. सरकार ने इस दौरान कई ऐसे महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, जिनका जनता ने आभार प्रकट किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सत्ता पर पहली बार 26 मई 2014 को काबिज हुए थे. वे 30 मई 2019 को दूसरी बार प्रधानमंत्री बने. नरेंद्र मोदी ने इस तरह से बतौर प्रधानमंत्री आठ साल पूरे कर लिए हैं. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पूरे होने में मात्र दो साल बचे हैं.
बता दें इन आठ सालों के दौरान देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. भारत एक तरफ दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था के तौर पर उभरा है. तो वहीं दूसरी तरफ देश की आर्थिक हालत पर कोरोना महामारी का काला साया भी पड़ा है. हम आपको सरकार के उन आठ बड़े फैसलों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने बीते आठ सालों में आम लोगों की जिंदगी में बहुत ज्यादा असर डाला है.
मोदी सरकार की 8 बड़े फैसले, जिसने बदल दी दुनिया
1. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 01 मई 2016 को इस योजना को लॉन्च किया था. पांच करोड़ गरीब महिलाओं को योजना की शुरुआत में फ्री गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य था. इसे बाद में बढ़ाकर आठ करोड़ कर दिया गया था. प्रधानमंत्री ने अगस्त 2021 में उज्जवला 2.0 की शुरुआत की. अब तक इस योजना के अंतर्गत 9.17 करोड़ एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं.
2. मेक इन इंडिया और स्वच्छ भारत: प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ता में आने के बाद अपने पहले साल में दो बड़ी योजनाओं, 'मेक इन इंडिया' एवं 'स्वच्छ भारत' की शुरुआत की. पहली योजना का उद्देश्य उद्योग एवं निवेश को बढ़ावा देना तथा दूसरी का स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना था. प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत के अपने अभियान में महिलाओं हेतु साफ-सफाई एवं शौचालय को महत्वपूर्ण विषय बनाया था.
3. नोटबंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 08 नवंबर 2016 की रात, देश में 500 और 1000 रुपयों के नोटों का चलन बंद कर दिया. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि यह कदम देश में भारी मात्रा में काले धन एवं हवाला लेन-देन पर लगाम लगाने हेतु उठाया गया है. भारत में नोटबंदी ने डिजिटल लेनदेन को बहुत बड़ा प्रोत्साहन दिया है.
4. ट्रिपल तलाक: ट्रिपल तलाक को मोदी सरकार ने अपराध घोषित करने वाला कानून बनाया. अदालत ने मुसलमान व्यक्तियों के 'तलाक, तलाक, तलाक' कह कर अपनी पत्नी को छोड़ देने की प्रथा को अवैध करार दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने तब कहा था कि इस कानून का बनना देश के लिए एक बहुत बड़ा ऐतिहासिक घटना है.
5. अनुच्छेद 370: कश्मीर को स्वतंत्र दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्म करना बहुत लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एजेंडे में था. गृह मंत्री अमित शाह ने 05 अगस्त 2019 को, अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की घोषणा की तथा बाद में जम्मू और कश्मीर को दो अलग केंद्र शासित प्रदेशों में बंटवारा कर दिया.
6. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कोरोना काल में शुरुआत की. इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को उसके सामान्य कोटे के अतिरिक्त प्रति व्यक्ति पांच किलो मुफ्त राशन दिया जाता है. एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति देश के किसी कोने में इस योजना का फायदा ले सकता है. मोदी सरकार का दावा है कि इस योजना से लगभग 80 करोड़ लोगों को फायदा हुआ है.
7. प्रधानमंत्री आवास योजना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जून 2015 को इस योजना को लॉन्च किया था. बता दें प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण लोगों के लिए है. इस योजना के अंतर्गत जिन लोगों के पास कच्चे मकान हैं, जिनके पास छत नहीं हैं, वो प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत गरीबों को मकान बनवाने हेतु राशि दी जाती है. इसके अतिरिक्त कम पैसे कमाने वाले लोगों को होम लोन में भी सब्सिडी दी जाती है.
8. कोविड लॉकडाउन एवं टीकाकरण: कोरोना वायरस ने साल 2020 तक पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. हालांकि शुरुआती दिनों में इसका कोई भी इलाज नहीं था, इसलिए संक्रमण को रोकने का केवल एकमात्र तरीका लॉकडाउन लगाना था. मोदी सरकार ने ये एतिहासिक फैसला लिया. बता दें दुनिया में कई टीकों के उत्पादन में भारतीय वैक्सीन निर्माताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इन कंपनियों ने खुले तौर पर कहा था कि केंद्र सरकार ने समय-समय पर सीरम, भारत बायोटेक जैसी कंपनियों को वैक्सीन उत्पादन हेतु जरूरी उपकरण आयात करने में सहायता की है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation