मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी गयी है. मोहन यादव (Mohan Yadav) को नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है. निवर्तमान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री श्री यादव उज्जैन दक्षिण सीट से निर्वाचित हुए थे. मोहन यादव पहली बार 2013 में विधायक बने थे. इसके बाद उन्हें 2018 के मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में फिर से चुना गया था. वह नए मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान का स्थान लेंगे.
मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री का चयन भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय को अपना मुख्यमंत्री नामित करने के एक दिन बाद हुआ है. निवर्तमान शिवराज सिंह चौहान, प्रह्लाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा और कैलाश विजयवर्गीय सहित कई नाम चर्चा में थे
भाजपा द्वारा मोहन यादव को नया मुख्यमंत्री घोषित किए जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया है. इस महीने की शुरुआत में बीजेपी ने मध्य प्रदेश में 166 सीटें जीतकर प्रचंड जीत हासिल की थी.
#WATCH मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई सी. पटेल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। pic.twitter.com/RivYeYyGlu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2023
मोहन यादव को क्यों चुना गया?
मोहन यादव की छवि साफ-सुथरी है और वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए है. मोहन यादव अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं. भाजपा के इस फैसले के पीछे ओबीसी समुदाय पर और अधिक पकड़ बनाना माना जा रहा है. गौरतलब है की अगले साल आम चुनाव भी आयोजित किये जायेंगे. ओबीसी समुदाय मध्य प्रदेश में आधे से अधिक मतदाताओं का हिस्सा है.
कौन है मोहन यादव?
58 वर्षीय मोहन यादव की छवि एक हिंदूवादी नेता के रूप में है. साल 2023 में वह तीसरी बार विधायक बने थे. वह संघ से जुड़े हुए नेता है और वह ओबीसी वर्ग से आते हैं.
मध्य प्रदेश विधानसभा की वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार, मोहन यादव का जन्म 25 मार्च 1965 को उज्जैन में हुआ था. उनके पिता का नाम पूनमचंद यादव है और उनकी पत्नी का नाम सीमा यादव है.
उनके दो बेटे और एक बेटी है. मोहन यादव के पास बीएससी, एलएलबी, एमए, एमबीए और पीएचडी समेत कई शैक्षणिक डिग्रियां हैं. मोहन यादव शिवराज सिंह चौहान की सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके हैं.
मोहन यादव का पॉलिटिकल करियर:
मोहन यादव मध्य प्रदेश विधान सभा के सदस्य हैं. वे उज्जैन जिले के उज्जैन दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह पहली बार 2013 में विधायक चुने गए वह 2018 और 2023 के चुनाव में भी उज्जैन दक्षिण सीट से जीत दर्ज किये थे.
दो उप मुख्यमंत्रियो के नाम की घोषणा:
रीवा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक राजेंद्र शुक्ला और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जगदीश देवड़ा राज्य के उप मुख्यमंत्री होंगे. भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे, भाजपा ने सोमवार को विधायी बैठक के बाद फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें:
क्या है आर्टिकल 370 के हटाए जाने की पूरी कहानी, देखें पूरी टाइमलाइन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation