दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
रणजी ट्रॉफी में खेलेगी बिहार की टीम: सुप्रीम कोर्ट
सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि बिहार की टीम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के तहत रणजी ट्रॉफी और अन्य घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने कहा कि क्रिकेट के हितों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
सुषमा स्वराज ने थाईलैंड के विदेश मंत्री से मुलाकात की
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने थाईलैंड के विदेश मंत्री डॉन प्रमुद्विनाई के साथ द्विपक्षीय बैठक में दोनों देशों के बीच संपर्क, सुरक्षा और सांस्कृतिक क्षेत्र में सहयोग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. स्वराज ने दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए प्रमुद्विनाई के साथ कनेक्टिविटी, सुरक्षा और सांस्कृतिक क्षेत्र में सहयोग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की.
रिज़र्व बैंक ने 200 रुपये के नोट को लेकर नया निर्देश जारी किया
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों और एटीएम मैन्युफैक्चरर्स से कहा है कि वे जल्द से जल्द 200 रुपये के नोट के लिए एटीएम में बदलाव करें. इस आदेश को पूरी तरह लागू होने में पांच से छह महीने का वक्त लग सकता है. अभी एटीएम से 200 रुपये के नोट नहीं निकलते हैं, सिर्फ़ 2000, 500 और 100 रुपये के नोट मिलते हैं.
हल्दिया-बनारस राष्ट्रीय जलमार्ग-1 को सरकार की मंजूरी
सरकार ने राष्ट्रीय जलमार्ग-एक (एनडब्ल्यू-1) के हल्दिया-वाराणसी खंड में नौवहन के विस्तार के लिए 5,369 करोड़ रुपये की जल विकास परियोजना (जेपीएमपी) को मंजूरी प्रदान की. यह परियोजना उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल को जोड़ती है.
यह भी पढ़ें: पटसन सामग्री में अनिवार्य पैकिंग हेतु मंत्रिमंडल की मंजूरी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation