दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
विलंब से चलने वाली ट्रेनों के बारे में एसएमएस द्वारा जानकारी देने की सुविधा शुरू
रेल मंत्रालय ने एक घंटे से अधिक की देरी से चल रही ट्रेनों की स्थिति के बारे में यात्रियों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एसएमएस सेवा शुरू की है. शुरूआती चरण में यह सुविधा सभी राजधानी, शताब्दी, तेजस और गतिमान ट्रेनों के लिए शुरू की गई है.
यात्री सुविधाओं से लैस भारतीय रेलवे की नई ट्रेन आरंभ
भारतीय रेलवे द्वारा स्वर्ण परियोजना के तहत नई दिल्ली से काठगोदाम तक पहली ट्रेन चलाई गयी. यह शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन है जिसे स्वर्ण परियोजना के तहत चलाया गया. इस परियोजना के तहत शताब्दी और राजधानी ट्रेनों का नवीनीकरण किया जा रहा है.
‘पैराडाइज पेपर्स’ मामलों की जांच पर पुनर्गठित बहु-एजेंसी समूह द्वारा निगरानी
सरकार ने निर्देश दिया है कि पैराडाइज पेपर्स से जुड़े मामलों की जांच पर एक पुनर्गठित बहु-एजेंसी समूह द्वारा नजर रखी जाएगी, जिसके प्रमुख सीबीडीटी के अध्यक्ष होंगे और इसमें सीबीडीटी, ईडी, आरबीआई और एफआईयू के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.
मैसूर को सर्वश्रेष्ठ गैर-मोटर चालित परिवहन पुरस्कार प्राप्त हुआ
सार्वजनिक साइकिल साझा करने के लिए मैसूर को 'सर्वश्रेष्ठ गैर-मोटर चालित परिवहन पुरस्कार' प्राप्त हुआ है. उधर, कोच्चि (केरल) का चयन तेजी से अपनी मेट्रो रेल परियोजना को पूरा करने और परिवहन के अन्य साधनों के साथ मेट्रो को एकीकृत करने के लिए 'सर्वोत्ततम शहरी परिवहन पहल पुरस्कार' के लिए हुआ है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation