दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
जलवायु परिवर्तन के कारण यूरोप में सदी के अंत तक प्रतिवर्ष डेढ़ लाख लोगों की मौत होगी
जलवायु परिवर्तन के कारण प्रतिकूल मौसम से यूरोप में इस सदी के अंत तक लोगों की मौतों का आंकड़ा बढ़कर 50 गुना ज्यादा हो जाएगा और यह संख्या 150,000 से अधिक होगी. वैज्ञानिकों ने शोधों के निष्कर्ष के आधार पर यह अनुमान व्यक्त किया है.
जस्टिस दीपक मिश्रा भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त
जस्टिस दीपक मिश्रा को देश का 45वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया. केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रपति की सहमति के बाद यह घोषणा की गयी. वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जे एस खेहर 27 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं.
अहमद पटेल, अमित शाह और स्मृति इरानी राज्यसभा सीट जीते
गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों में दो पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है, हालांकि सुबह से ही चर्चा में रही तीसरी सीट को कांग्रेस के चाणक्य कहे जाने वाले अहमद पटेल ने अपने नाम करते हुए राज्यसभा में अपनी जगह बरकरार रखी. पटेल ने कांग्रेस से बागी होकर बीजेपी में शामिल हुए बलवंत सिंह को मात दी.
जीएमआर गोवा में ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा विकसित करेगा
जीएमआर हवाई अड्डा लिमिटेड द्वारा गठित एसपीवी जीएमआर गोवा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा विकसित और परिचालित करने के लिए गोवा सरकार के साथ रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. यह परियोजना चार चरणों में कार्यान्वित की जाएगी. परियोजना के पहले चरण की कुल अनुमानित लागत 3,100 करोड़ रूपये है.
चीन में भूकंप के झटके 5 लोगों की मौत और 30 की हालत गंभीर
चीनी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम सिचुआन प्रांत में 08 अगस्त 2017 की रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.0 बताई गई है. अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. भूकंप का सबसे ज्यादा असर पर्यटक स्थल जियुझागु काउंटी में हुआ है.
भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं सालगिरह पर संसद का विशेष सत्र
मोदी सरकार द्वारा 9 अगस्त 2017 को संसद में भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संसद का विशेष सत्र बुलाया गया. भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी दिलाने में इस आंदोलन की अहम भूमिका मानी जाती है. संसद में चर्चा शुरू होने से पहले लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने संकल्प पढ़ा. इसके बाद लोकसभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चर्चा की शुरुआत की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation