दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
बजट 2018-19: मध्यम वर्ग को आयकर सीमा में राहत की उम्मीद
वर्ष 2018-19 का आम बजट मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट होगा. इस बजट में सरकार मध्यम वर्ग को, जिसमें ज्यादातर वेतनभोगी तबका आता है, बड़ी राहत देने पर सक्रियता के साथ विचार कर रही है. मीडिया में प्रकाशित खबरों के अनुसार वित्त मंत्रालय के समक्ष व्यक्तिगत आयकर छूट सीमा को मौजूदा ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर तीन लाख रुपये करने का प्रस्ताव है.
भारतीय रेल द्वारा शोध विभाग आरडीएसओ में नई ऑनलाइन विक्रेता पंजीयन प्रणाली का शुभारंभ
केन्द्रीय रेलवे और कोयला मंत्री पीयूष गोयल द्वारा आरडीएसओ की कार्य प्रणाली की समीक्षा के पश्चात् यह नई प्रणाली विकसित की गई है. नई प्रणाली के अंतर्गत पंजीयन के लिए कई बदलाव किये गये है, जैसे आम लोगों की जानकारी तक पहुंच, निश्चित समयावधि में प्रक्रिया पूर्ण करना, प्रक्रियाओं को सरल बनाना, पूरे साल भर पंजीयन की सुविधा, आरडीएसओ वेबसाइट पर जानकारियों की उपलब्धता, सभी स्तरों पर निरंतर निगरानी, ऑनलाइन आंकड़ों का निरंतर अध्ययन, वेबसाइट के उपयोग में आसानी आदि.
भारत नेट परियोजना के दूसरे चरण के लिए केंद्र और राज्य के बीच एमओयू
केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा की मौजूदगी में भारत नेट परियोजना के दूसरे चरण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये. इसके तहत छत्तीसगढ़ के 85 विकास खंडों की 6000 ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ा जाएगा. इस मौके पर सिन्हा ने कहा कि रिंग पद्धति तकनीक का उपयोग कर ग्राम पंचायतों तक बेहतर कनेक्टिविटी देने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है.
रक्षा मंत्री ने भारत की नौसैन्य शक्ति प्रदर्शन की अध्यक्षता की
रक्षा मंत्री निर्मला सीमारमण ने 08 और 09 जनवरी, 2018 को भारती की नौसैन्य शक्ति प्रदर्शन की अध्यक्षता की. भारत के पश्चिमी तट से दूर युद्धक कलाबाजियों में भारतीय नौसेना के 10 से अधिक युद्धपोत शामिल हुए. इनमें एयरक्राफ्ट कैरियर, आईएनएस विक्रमादित्य, तीन सबमेरीन तथा अनेक नौसैनिक विमान शामिल हैं. रक्षा मंत्री प्रारंभ में आईएनएस कोलकाता पर सवार हुई. आईएनएस कोलकाता स्वदेश में निर्मित कोलकाता श्रेणी का विध्वंसक हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation