दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
वरिष्ठ नागरिकों को घर पर बैंकिंग सुविधाएं दी जायेंगी
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वे 70 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों तथा शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को इस साल दिसंबर तक उनके घर के दरवाजे पर बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करें. बैंकों को कहा गया है कि वे 31 दिसंबर, 2017 तक शब्द और भावना के अनुरूप इन निर्देशों का क्रियान्वयन करें.
आरबीआई का अभियान ‘सुनो आरबीआई क्या कहता है’
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही एक जागरुकता अभियान शुरू करने जा रहा है. बैंक ने इस अभियान का नाम ’सुनो आरबीआई क्या कहता है’ रखा है. यह ग्राहकों को फर्जी ऑफर्स के खिलाफ जागरुक करेगा.
23वां जलवायु परिवर्तन सम्मेलन बॉन में आयोजित
जर्मनी के बॉन शहर में 23वां संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन आरंभ हुआ. इसमें 197 देशों के 25,000 लोग भाग ले रहे हैं. अमेरिका द्वारा अपना नाम वापिस लिए जाने के बाद यह सम्मेलन अपने-आप में अहम माना जा रहा है.
अंटार्कटिक के अंदर के गर्म स्रोत से पिघल रही है बर्फ: नासा
नासा के वैज्ञानिकों ने कहा की अंटार्कटिक के मैरी बाइर्ड लैंड के नीचे मेंटल प्लम नामक एक भूतापीय (जीओथर्मल) गर्म स्रोत के कारण बर्फ की सतह पिघल रही है. इसके परिणाम स्वरूप नदियां और झीलें बन रही हैं और जलस्तर बढ़ रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation