दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
महाराष्ट्र ने मुख्यमंत्री कप जीता
मुख्यमंत्री कप में 40 स्वर्ण सहित कुल 116 पदक हासिल करके महाराष्ट्र ने यह ख़िताब हासिल किया. जूनियर पुरुष और महिला तथा सीनियर पुरुष और महिला वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में 27 राज्यों के 2 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाए
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमवार को उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगा दिए हैं. इन नए प्रतिबंधों पर चीन और रूस ने भी अपनी सहमति जताई है. उत्तर कोरिया भेजे जाने वाले कोयला, लीड और सीफ़ूड पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी. साथ ही उत्तर कोरिया से कपड़ों के निर्यात पर रोक को मंजूरी दी गई है.
बांग्लादेश रोहिंग्या मुसलमानों के शिविर हेतु निःशुल्क स्थान देगा
म्यांमार में हुए नरसंहार के बाद रोहिंग्या मुसलमानों को शरण देने के लिए बांग्लादेश द्वारा नये शिविर के लिए भूमि उपलब्ध कराये जाने पर सहमति दर्ज की गयी. मौजूदा शिविरों से 25 अगस्त से अब तक 3,13,000 रोहिंग्या मुसलमान पहुंच चुके हैं.
जूनियर पुरुष राष्ट्रीय शिविर के लिए 37 खिलाड़ी चयनित किये गए
हॉकी इंडिया ने जूनियर पुरुष राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए 37 सदस्यों के कोर ग्रुप की घोषणा की. इस दौरान हॉकी इंडिया के हाई परफार्मेंस डायरेक्टर डेविड जॉन और जुनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच जूड फेलिक्स की मौजूदगी में चयन के लिए ट्रायल कराया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation