दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
भारत-इजराइल के बीच आज द्विपक्षीय वार्ता
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत दौरे पर हैं. उनकी भारत यात्रा कई मायनों में विशेष है. ऐतिहासिक तीन मूर्ती चौक को 'हाइफा' नाम से जोड़कर दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूती दी गई. रक्षा, तकनीकी हस्तांतरण, साइबर, नवीनीकृत ऊर्जा, सिंचाई के अलावा आतंक के खिलाफ सहयोग बढ़ाने के लिए दोनो देश अहम समझौते करेंगे. कूटनीतिक मामलों के जानकार मानते हैं कि इजरायल भारत से अपने संबंधों को बहुत तरजीह देता है.
जेटली ने पहला एग्री ऑप्शंस लॉन्च किया
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कमोडिटी एक्सचेंज नेशनल कमोडिटी और डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीडीईएक्स) के किसानों के लिए कृषि-अर्थव्यवस्था को अधिक कुशल बनाने और उन्हें उनकी पैदावार को बेहतर मूल्य दिलाने के प्रयास में ग्वार बीज में देश के पहले एग्री कमोडिटी ऑप्शंस की शुरुआत की.
रोपोसो एप्प हिंदी सहित आठ क्षेत्रीय भाषा में जारी
रोपोसो ‘टीवी बाय द पीपल’ ने देश के पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफार्म के रूप में उभरते हुए हिंदी और 7 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में इस एप्प को लाँच किया है. हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ जैसी क्षेत्रीय भाषाओं में इस ऐप की शुरुआत करने से दर्शकों से संबंधित दिलचस्प एडिटिंग सुविधाएं और स्वदेशी स्टिकर्स को जोड़ने से, प्रत्येक प्रयोक्ता के दैनिक समावेश को बढ़ाने में मदद मिली है.
मुख्य न्यायाधीश से मिला बार काउंसिल का प्रतिनिधिमंडल
उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) दीपक मिश्रा के खिलाफ चार वरिष्ठ न्यायाधीशों द्वारा लगाए गए आरोपों से उपजे विवाद को सुलझाने के प्रयास तेज करते हुए बार काउंसिल के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज न्यायमूर्ति जे चेलमेश्वर के साथ-साथ सीजेआई से भी मुलाकात की. मुख्य न्यायाधीश से मिलने से पूर्व इस प्रतिनिधिमंडल ने न्यायाधीश शरद अरविंद बोडे और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ से भी मुलाकात की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation