दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
सरकार ने स्मार्टफ़ोन बनाने वाली चीनी कम्पनियों को नोटिस भेजा
केंद्र सरकार ने स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनियों सहित कुल 21 फोन निर्माता कम्पनियों को नोटिस भेजा है. सरकार को डर है कि कहीं मोबाइल कंपनियां लोगों की निजी चुराकर दूसरे देशों को न भेज रही हों.
ताइवान में बिजली संकट होने पर आर्थिक मामलों के मंत्री का इस्तीफा
ताइवान के आर्थिक मामलों के मंत्री ली चिह-कुंग ने अचानक लाखों घरों की बिजली जाने पर पद से इस्तीफा दिया. ताइवान में एक बिजली संयंत्र का जनरेटर खराब हो जाने के बाद द्वीप के लाखों मकानों की बिजली चली गयी जिसके चलते मंत्री ने इस्तीफा दिया.
अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी रिपोर्ट जारी
अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश मंत्रालय की 2016 के लिए अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट (आईआरएफआर) जारी की. इस रिपोर्ट में भारतीय हिन्दुओं के साथ पाकिस्तान एवं बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के बारे में भी जानकारी दी गयी है.
सिख दंगों के बंद 199 मामलों की जांच हेतु समिति गठित की गयी
वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े 199 मामलों को विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा बंद करने के फैसले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दो रिटायर्ड जजों की निगरानी समिति गठित की है. दंगों से संबंधित 42 अन्य मामलों की जांच के लिए भी सुप्रीम कोर्ट ने समिति से कहा है.
ईईएसएल ने इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और एचपी के साथ समझौता किया
ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत एनर्जी एफएशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड़ (ईईएसएल) ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत आने वाली तेल विपणन कंपनियों के साथ ऊर्जा कुशल उपकरणों के वितरण के लिए आज समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. यह समझौता उजाला (उन्नत जीवन हेतु सभी के लिए किफायती एलईडी और उपकरण) योजना के तहत किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation