दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 24 गुना बढ़ा
दीपावाली की रात हुई जमकर आतिशबाजी के चलते दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने अगली सुबह असर दिखाना भी शुरू कर दिया. जहां एक ओर आसमान में धुएं की हल्की परत छाई रही वहीं, दिवाली पर आतिशबाजी के चलते 24 गुना तक प्रदूषण बढ़ गया है.
विस्तृत हिंदी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें
प्रत्येक ट्रेन में ऑक्सीजन सिलिंडर रखना अनिवार्य: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय रेलवे को आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी ट्रेनों में ऑक्सीजन सिलिंडर रखने की व्यवस्था की जाए. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से सभी ट्रेनों में ऑक्सीजन सिलेंडर रखना अनिवार्य हो गया है.
उत्तर प्रदेश में पांच गांवों को राजस्व ग्राम घोषित किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच गांवों जंगल तिकोनिया नंबर तीन, रामगढ़ उर्फ रजही, चिलबिला, सरकार और आम बाग रामगढ़ को राजस्व ग्राम में शामिल करने की घोषणा करते हुए बधाई दी. उन्होंने बच्चों के साथ दीपावली मनाते हुए उन्हें पाठ्य सामग्री, फल और मिठाई का वितरण किया.
केन्द्र सरकार ने सैन्य कर्मियों द्वारा उपयोग किये जाने वाले सैटेलाइट फोन पर शुल्क समाप्त किया
सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात सैनिकों हेतु भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) द्वारा उनके लिए संचालित डिजिटल सैटेलाइट फोन टर्मिनल (डीसीपीटी) सेवा के मासिक शुल्क को समाप्त करते हुये कॉल दर को पांच रुपये से कम कर एक रुपये प्रति मिनट करने का फैसला किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation