दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
केंद्र सरकार ने ओबीसी क्रीमी लेयर की आय सीमा बढ़ाने हेतु मंजूरी प्रदान की
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संविधान के अनुच्छेद 340 के तहत अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के उप वर्गीकरण के मुद्दे पर विचार के लिये एक आयोग गठित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की. इस मंजूरी के साथ ही ओबीसी क्रीमी लेयर की आय सीमा छह लाख रुपये से बढ़ाकर आठ लाख रुपये प्रतिवर्ष कर दिया गया.
एनजीटी ने केंद्र और दिल्ली सरकार पर जुर्माना लगाया
नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (एनजीटी) ने यमुना से प्रदूषण खत्म करने और नदी के पुनर्जीवन पर स्टेटस रिपोर्ट दायर नहीं करने के लिए वन और पर्यावरण मंत्रालय और दिल्ली सरकार पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक फैसले के बाद मेरठ में पहली एफआईआर दर्ज
तीन तलाक को लेकर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद तलाक का नया मामला सामने आया है. मेरठ की इस घटना में एक शख्स ने दहेज के लालच में भरी पंचायत के सामने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया.
केंद्र सरकार ने 200 रुपये के नोट को मंजूरी प्रदान की
सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक को 200 रुपये का नोट जारी करने की अनुमति दे दी है. इससे छोटे मूल्य के करेंसी नोटों से दबाव कम करने में मदद मिलेगी. वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की सिफारिशों के मद्देनजर केंद्र सरकार 200 रुपये का बैंक नोट जारी करने की अनुमति दे दी है.
सरकार ने खाद्य प्रसंस्करण योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना किया
मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति सीसीईए ने नई केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण योजना संपदा का नाम प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना पीएमकेएसवाई किये जाने को मंजूरी प्रदान की. इसका उद्देश्य वर्ष 2020 तक 20 लाख किसानों को लाभ पहुंचाना तथा 5.30 लाख रोजगार सृजित करने हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation