दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव साथ कराने में सक्षम: निर्वाचन आयोग
चुनाव आयोग ने सरकार से कहा है कि वह सितंबर, 2018 में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने में सक्षम है. निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि निर्वाचन आयोग अगले साल सितंबर तक जरूरी सामानों से सक्षम हो जाएगा.
आरबीआई ने नीतिगत दरों में नहीं किया बदलाव
भारतीय रिजर्व बैंक ने आज नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन इस साल की दूसरी छमाही के लिए महंगाई बढ़ने और विकास दर घटने का अनुमान जताया है. इस फैसले के बाद रीपो दरें जहां छह प्रतिशत बनी रहेंगी.
देश में धन प्रेषित करने के मामले में भारतीय पहले स्थान पर
देश से बाहर रहने वाले नागरिकों द्वारा अपने देश में धन प्रेषित करने के मामले में भारत एक बार फिर पहले स्थान पर मौजूद है. वर्ष 2017 में देश से बाहर रह रहे भारतीय समुदाय ने 65 अरब डॉलर स्वदेश भेजे हैं. यह जानकारी विश्व बैंक ने जारी की.
माल्या द्वारा शेल कंपनियों के जरिए 500 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंगः ईडी
विजय माल्या की गिरफ्तारी से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने इंग्लैंड की अदालत में एफिडेविट दायर कर दावा किया कि सात देशों में मौजूद शेल कंपनियों में लोन कीमत से 500 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग की गयी थी. माल्या को आईडीबीआई बैंक ने 900 करोड़ रुपये का लोन दिया था.
अगस्ता डील का बिचौलिया कार्लोस गेरोसा इटली में गिरफ्तार
अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदा मामले में वांछित यूरोपीय बिचौलिए कार्लोस गेरोसा को इटली में गिरफ्तार कर लिया गया है. यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पहल पर जारी इंटरपोल नोटिस के आधार पर की गई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation