दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
पूरे देश में सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक रह सकता है तापमान: मौसम विभाग
पिछले 50 वर्ष की तुलना में इस साल मार्च से लेकर मई तक तापमान सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहेगा. यह कहना है कि मौसम विभाग का. विभाग के मुताबिक, पूरे देश में तापमान काफी ज्यादा रहने की संभावना है, लेकिन इन महीनों में उत्तर भारत में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ने का अनुमान है.
कांचीपुरम मठ में शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती को दी जाएगी समाधि
कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य श्री जयेंद्र सरस्वती को आज मठ परिसर में उनके पूर्ववर्ती श्री चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती के समाधि स्थल के बगल में समाधि दी जाएगी. धार्मिक संस्कार सुबह सात बजे अभिषेकम के साथ शुरू हो गया. बेंत की एक बड़ी टोकरी में शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के पार्थिव शरीर को बैठी हुई मुद्रा में डालकर सात फुट लंबे और सात फुट चौड़े गड्ढे में नीचे उतारा जाएगा.
जीडीपी ग्रोथ 5 तिमाही में सबसे अधिक
उद्योग जगत ने जीडीपी वृद्धि दर 7.2% पर पहुंचने को अर्थव्यवस्था में तेजी का संकेत बताया है। उद्योग संगठनों का कहना है कि मैन्युफैक्चरिंग और कुछ सेवा क्षेत्रों में सुधार से आर्थिक गतिविधियां बढ़ी हैं। सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने एक बयान में कहा कि जीडीपी ग्रोथ में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है.
इंग्लैंड में वृद्ध लोगों की जीवन प्रत्याशा में कमी
इंस्टीट्यूट एण्ड फेकल्टी ऑफ एक्चूएरिस की ओर से नियमित तौर पर निगरानी की जाने वाली निरंतर मृत्यु दर जांच (सीएमआई) के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2018 की शुरुआत में यह देखा गया है कि इंग्लैंड तथा वेल्स में रहने वाले 65 वर्ष की आयु के लोगों की जीवन प्रत्याशा पहले की अपेक्षा दो माह कम हो गयी है. जीवन प्रत्याशा संबंधित यह कमी पुरुषों तथा महिलाओं दाेनों में देखी गयी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation