दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
नेपाल के प्रधानमंत्री तीन दिन की भारत यात्रा पर
नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली पद संभालने के बाद पहली विदेश यात्रा पर शुक्रवार को भारत आएंगे. इस यात्रा के दौरान वह दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने के लिए देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे. ओली शिष्टमंडल स्तर की वार्ता से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.
भारत रूस से एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम खरीदेगा
हाल ही में अमेरिका ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं, लेकिन इसके बावजूद भारत अब भी रूस के साथ अपनी दोस्ती को कायम रखे है. खबर है कि अमेरिका के प्रतिबंधों के बावजूद भारत रूस से जल्द ही S-400 एअर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की डील कर सकता है.
‘उड़ान-आरसीएस’ के तहत पठानकोट एयरपोर्ट पर परिचालन आरंभ
दिल्ली से पठानकोट तक की पहली उड़ान का शुभारंभ नई दिल्ली स्थित आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 में आयोजित एक समारोह में किया गया. इसके साथ ही अब उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) – आरसीएस (क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना) के तहत 21वें हवाई अड्डे के रूप में पठानकोट एयरपोर्ट पर परिचालन शुरू हो गया है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ‘उड़ान’ की क्रियान्वयनकारी एजेंसी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation