दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
राज बब्बर ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा 'प्रतिभावान युवाओं' के साथ नई कांग्रेस बनाने के बयान के बाद यह दूसरा इस्तीफा है. राज बब्बर को साल 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था.
आरटीआई आवेदन के लिए नहीं वसूल सकते 50 रुपये से अधिक फीस: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने 20 मार्च 2018 को कहा कि सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत दिए जाने वाले आवेदनों के लिए अधिकतम शुल्क 50 रुपये होगा और जवाब की हर कॉपी के लिए अधिकतम 5 रुपये प्रति पेज फोटोकॉपी शुल्क लिया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट का आदेश हाईकोर्ट और विधानसभाओं समेत आरटीआई कानून के दायरे में आने वाली सभी स्वायत्त संस्थाओं पर लागू होगा.
एससी/एसटी कानून के तहत होने वाली त्वरित गिरफ्तारियों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
सुप्रीम कोर्ट ने 'अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) 1989 कानून' के दुरुपयोग को देखते हुए इन मामलों में होने वाली त्वरित गिरफ्तारियों पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने इसके अंतर्गत गिरफ्तारियों से पहले डीएसपी स्तर के अधिकारी द्वारा प्राथमिक जांच कराने के आदेश दिए हैं. वहीं, कोर्ट ने इन मामलों में सरकारी कर्मचारियों को अग्रिम ज़मानत की मंज़ूरी दी है.
यूएस और दक्षिण कोरिया का साझा सैन्याभ्यास दोबारा एक अप्रैल से शुरू होगा
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के प्रवक्ता के मुताबिक, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त सैन्याभ्यास 'फोल ईगल ऐंड की रिज़ोल्व' एक अप्रैल से शुरू होगा. दक्षिण कोरिया में फरवरी में आयोजित विंटर ओलंपिक्स के चलते इस सैन्याभ्यास को टाल दिया गया था. उत्तर कोरिया सैन्याभ्यास को युद्ध की तैयारी बताकर लगातार इसका विरोध कर रहा है.
संगीतकार इलैया राजा पद्म विभूषण से सम्मानित
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने 20 मार्च 2018 को जाने-माने संगीतज्ञ इलैयाराजा, विचारक पी. परमेश्वरन और 41 अन्य को साल 2018 के प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार प्रदान किए. इलैयाराजा को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है. इस साल विभिन्न क्षेत्र की 84 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जा रहा है. इनमें से 43 पुरस्कार आज प्रदान किए गए. शेष को 02 अप्रैल 2018 को सम्मानित किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation