दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
सीजेआई दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग की तैयारी
विपक्षी दल सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस यानी सीजेआई दीपक मिश्रा के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं. उनके तौर-तरीकों पर सवाल उठाते हुए इस साल जनवरी में ही सुप्रीम कोर्ट के चार सीनियर जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.
शी चिनफिंग ने किम जोंग उन से वार्ता की
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर उत्तर कोरिया की लेबर पार्टी के अध्यक्ष किम जोंग उन ने 25 से 28 मार्च तक चीन की अनौपचारिक यात्रा की. यात्रा के दौरान शी चिनफिंग ने जन वृहत भवन में किम जोंग उन के साथ वार्ता की. चीनी राष्ट्रपति दंपति ने किम जोंग उन व उन की पत्नी के लिये स्वागत भोज आयोजित किया. उन्होंने एक साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखा.
ऑस्ट्रेलियाई व्हीलचेयर के सहारे एवरेस्ट के आधार शिविर तक पहुंचा
स्कॉट डूलान (28) ने इस स्थल तक पहुंचने में दस दिन का समय लिया. डूलान समुद्र तल से 5364 मीटर ऊपर स्थित इस शिविर तक पहुंचा. डूलान ने हाथों की मदद से चलकर यह सफर तय किया और पर्वतारोहण में उसने पांच जोड़ी दस्तानों का प्रयोग किया. इस बेहद चुनौतीपूर्ण यात्रा को लगभग बिना किसी सहायता के पूरी करने वाला स्कॉट डूलान पहला ‘ पैराप्लेजिक’ (कमर से नीचे लकवाग्रस्त) व्यक्ति है.
रामनवमी पर हिंसा मामले में केंद्र ने बंगाल से मांगी रिपोर्ट
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर हुई हिंसा की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है. केंद्र ने राज्य सरकार से यह बताने को कहा है कि पिछले दो दिनों से हो रही हिंसा तथा आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए क्या कदम उठाए गये हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation