अफ्रीकी देश मोरक्को अब इजरायल के साथ पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित करने जा रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस समझौता का घोषणा करते हुए इसे ऐतिहासिक दिन बताया है. मोरक्को अगस्त से अबतक इजरायल के साथ समझौता करने वाला चौथा देश बन गया है.
इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), बहरीन और सूडान ने इजरायल के साथ दशकों पुरानी दुश्मनी को भुलाकर शांति समझौता किया है. मध्य पूर्व के देश इजरायल के लिए इस साल घटनाक्रम तेजी से बदला है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दोनों घटनाक्रमों की तरह इस बार भी इस मामले में इसकी घोषणा की है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया
मोरक्को इजरायल में दोस्ती का घोषणा करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया कि आज एक और ऐतिहासिक दिन. हमारे दो महान दोस्त इसरायल और मोरक्को पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित करने के लिए तैयार हो गए हैं. मध्य-पूर्व में शांति स्थापित करने के लिए यह एक बहुत बड़ा कदम है.
वाइट हाउस की ओर से जारी बयान
वाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह समझौता राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मोरक्को के राजा मोहम्मद VI की बातचीत के दौरान हुआ है. दोनों नेता इस मुद्दे पर सहमत हुए हैं कि मोरक्को, इजरायल के साथ पूर्ण राजनयिक संबंध बहाल करेगा और क्षेत्रीय शांति के लिए आर्थिक और सांस्कृतिक सहयोग को भी बढ़ाएगा.
इजरायल ने ऐतिहासिक समझौता बताया
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मोरक्को के साथ समझौते को ऐतिहासिक करार दिया है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इस समय दोनों देशों के लोगों के बीच अच्छे संबंध हैं. वहीं, मोरक्को ने भी इस समझौते की पुष्टि करते हुए इसे एक बड़ा कदम बताया है.
ट्रंप ने राजा मोहम्मद VI को आश्वासन दिया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राजा मोहम्मद VI को आश्वासन दिया है कि अमेरिका विवादित पश्चिमी सहारा पर मोरक्को के दावे को मान्यता देगा. इसके बाद से दोनों देश इजरायल के साथ समझौते वाली डील पर पहुंचे हैं. इस क्षेत्र को लेकर मोरक्को एवं अल्जीरिया के बीच लंबे समय से विवाद है. अल्जीरिया इस क्षेत्र को नया देश बनाने की कोशिश में जुटे पोलिसारियो फ्रंट को खुला समर्थन देता है.
फिलिस्तीन ने खुलकर निंदा की
फिलिस्तीन ने इजरायल के साथ मोरक्को के शांति समझौते की खुलकर निंदा की है. फिलिस्तीनी अधिकारियों का आरोप है कि अरब कंट्रीज अपने समझौते को तोड़ रहे हैं, जिसमें फिलिस्तीन को एक पूर्ण देश बनाने के बाद ही इजरायल के साथ बातचीत की बात कही गई थी. फिलिस्तीनी अधिकारियों ने यूएई के साथ इजरायल के शांति समझौते की भी आलोचना की थी.
मोरक्को ने 1777 में अमेरिका को मान्यता दी
मोरक्को ने साल 1777 में संयुक्त राज्य अमेरिका को मान्यता दी थी. इस तरह हमने पश्चिमी सहारा पर उनकी संप्रभुता को मान्यता देकर सही किया है. बता दें कि अमेरिका ने 04 जुलाई 1776 के दिन खुद को आजाद घोषित किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation