रहने योग्य सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची जारी, वियना प्रथम स्थान पर

Aug 16, 2018, 12:36 IST

इकॉनमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट रैंकिंग्स द्वारा कराये गये इस सर्वेक्षण में वियना 99.1 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर जबकि मेलबर्न 98.4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा.

Most liveable cities in world index released
Most liveable cities in world index released

इकॉनमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट रैंकिंग्स द्वारा विश्व के 140 शहरों में किये गए सर्वेक्षण के परिणामस्वरूप जारी आंकड़ों में वियना प्रथम स्थान पर शामिल रहा जबकि दमिश्क इस सूची में अंतिम पायदान पर रहा. यह सर्वेक्षण वर्ष 2004 में पहली बार किया गया जिसके बाद से यह हर साल जारी किया जा रहा है.

इकॉनमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट रैंकिंग्स द्वारा कराये गये इस सर्वेक्षण में वियना 99.1 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर जबकि मेलबर्न 98.4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा. वियना को यह स्थान अपराध में कमी के कारण हासिल हुआ.

सर्वेक्षण के मुख्य बिंदु

•    वियना, मेलबर्न के अतिरिक्त प्रथम पांच शहरों में जापान के शहर ओसाका, कनाडा के कैलगरी और ऑस्ट्रेलिया के सिडनी को जगह मिली है.

•    इस सूची में लंदन 48वें स्थान पर है.

•    सर्वेक्षण में बताया गया कि वियना की जनसंख्या लगभग 2.1 मिलियन है.

•    वियना में स्वच्छ पर्यावरण के अतिरिक्त साफ-सुथरी झीलें और बीच हैं. वहां का सार्वजनिक यातायात भी काफी सस्ता है.

•    टॉप टेन में ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के तीन-तीन शहरों को सर्वश्रेष्ठ रैंक मिली है.

•    ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न, सिडनी (5वां) और एडिलेड (10वां) वहीं कनाडा के कैलगरी (चौथा) वैंकुवर (छठा) और टोरंटो (सातवें) को भी जगह मिली है.

•    फ्रांस की राजधानी पेरिस 19वें, यूके की राजधानी लंदन 48वें और अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क 57वें स्थान पर हैं.

सर्वश्रेष्ठ 10 शहर

सबसे दयनीय 10 शहर

वियना (ऑस्ट्रिया)

डकार (सेनेगल)

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया)

अल्जीयर्स (अल्जीरिया)

ओसाका (जापान)

डुआला (कैमरून)

कैलगरी (कनाडा)

त्रिपोली (लीबिया)

सिडनी (ऑस्ट्रेलिया)

हरारे (जिंबाब्वे)

वैंकुअर (कनाडा)

पोर्ट मोरेज्बी (पापुआ न्यू गिनी)

टोरंटो (कनाडा)

कराची (पाकिस्तान)

 टोक्यो (जापान)

लागोस (नाइजीरिया)

 कोपेनहेगन (डेनमार्क)

ढाका (बांग्लादेश)

एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया)

दमिश्क (सीरिया)

 

रिपोर्ट में भारतीय शहर

रहने योग्य 140 शहरों की वैश्विक सूची में भारतीय शहरों को भी स्थान मिला है. इन 140 शहरों की इस सूची में राजधानी दिल्ली को 112वां स्थान हासिल हुआ है. भारत की आर्थिक राजधानी के रूप में प्रसिद्ध मुंबई को 117वां स्थान हासिल हुआ है.

 

यह भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र के ई-गवर्नेंस इंडेक्स में भारत टॉप 100 देशों में शामिल

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News