स्वच्छ भारत मिशन हेतु ‘कॉमिक-बुक’ के विशेष संस्करण के प्रकाशन और वितरण के लिए शहरी विकास मंत्रालय ने अमर चित्र कथा के साथ सहमति-पत्र पर 31 अगस्त 2016 को हस्ताक्षर किए.
इस ‘कॉमिक-बुक’ का विशेष संस्करण 32 पृष्ठों का होगा. देश के युवा और छात्र हर प्रकार के सामाजिक बदलाव में महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं.
समझौते के उद्देश्य-
- स्वच्छ भारत मिशन को जनांदोलन बनाने हेतु कॉमिक-बुक के साथ यह समझौता किया गया.
- जिसमें स्वच्छ भारत मिशन हेतु स्वच्छता और ठोस कचड़ा प्रबंधन के संबंध में संदेश प्रसारित और प्रचारित किया जाएगा.
- शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू के अनुसार यह ‘कॉमिक-बुक’ बच्चों को अपने घरों, स्कूलों, पड़ोस और अंतत: अपने शहरों को स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित करेगी.
- पुस्तक में मिशन, शहरों के लिए स्वच्छता रैंकिंग, पर्यावरण और व्यक्तियों तथा संगठनों के बारे में प्रेरक कहानियां दी जाएंगी ताकि बच्चों में स्वच्छता की भावना पैदा हो.
- पुस्तक में ऐसे बिन्दु और उपाय भी बताए जाएंगे जिससे बच्चों को अपने क्षेत्रों की सफाई के बारे में जानकारी मिलेगी.
- इसके अलावा एक खंड में यह भी बताया जाएगा कि स्वच्छता अभियान के लिए समुदायों को किस प्रकार संगठित किया जाए.
कैसे लोकप्रिय बनेगी कॉमिक-बुक-
- अमर चित्र कथा इस ‘कॉमिक-बुक’ का विशेष संस्करण अंग्रेजी में तैयार करेगा और उसका अनुवाद हिन्दी में किया जाएगा.
- ‘कॉमिक-बुक’ और उसमें दी गई कहानियों को बड़े पैमाने पर प्रसारित करने हेतु शहरी विकास मंत्रालय उन्हें सीबीएससी, केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय के माध्यम से वितरित करेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation