रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी (CMD Mukesh Ambani) ने जियो इंफोकॉम के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, आकाश अंबानी (Akash Ambani) को जियो इंफोकॉम (Jio Infocomm) का नया चेयरमैन बनाया गया है. कंपनी बोर्ड ने आकाश अंबानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.
बता दें कि जियो इंफोकॉम मुख्य कंपनी जियो प्लेटफॉर्म (Jio Platforms) की सब्सिडरी कंपनी है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 27 जून 2022 को हुई बैठक में आकाश अंबानी के नाम पर मोहर लगाई गई. आकाश अंबानी इससे पहले बोर्ड में नॉन एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे.
कंपनी बोर्ड ने स्वीकार किया इस्तीफा
कंपनी बोर्ड ने मुकेश अंबानी का जियो इंफोकॉम के चेयरमैन पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. बता दें इस नियुक्ति को नई पीढ़ी को नेतृत्व सौंपने के तौर पर देखा जा रहा है. मुकेश अंबानी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के चेयरमैन बने रहेंगे.
4जी इको सिस्टम का श्रेय आकाश अंबानी को
जियो के 4जी इको सिस्टम को खड़ा करने का मुख्य श्रेय आकाश अंबानी को ही दिया जाता है. दुनिया भर की बड़ी टेक कंपनियों ने साल 2020 में जियो में निवेश किया था. बता दें कि आकाश अंबानी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक किया है.
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम
रिलायंस जियो वर्तमान में देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. कंपनी ने साल 20221-22 की चौथी तिमाही में 4,171 करोड़ रुपये नेट प्रॉफिट घोषित किया. कंपनी का रेवेन्यू 20.4 फीसदी बढ़कर 17,358 करोड़ से 20,901 करोड़ रुपये रहा है.
एक और बड़ा बदलाव
रिलायंस जियो इनफोकॉम लिमिटेड ने पंकज मोहन पवार को 27 जून 2022 से कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पद की जिम्मेदारी सौंप दी है. कंपनी के बोर्ड ने नए चेयरमैन एवं एमडी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. कंपनी की तरफ से 28 जून 2022 को स्टॉक मार्केट में एक रेग्युलेटरी फाइलिंग के दौरान इस बारे में जानकारी दी गई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation