नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) ने हाल ही में हर हाथ एक किताब योजना को आरंभ किया. इस योजना के अंतर्गत छह से 12 वर्ष के बच्चों के लिए लोग पुस्तक का दान दे सकेंगे.
योजना के मुख्य बिंदु
• योजना के अनुसार जो लोग पुस्तक दान करना चाहते हैं वे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील पर पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन कार्यरत नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) ने स्नैपडील के साथ इस योजना के लिए विशेष गठजोड़ किया है.
• यहां से आप जो भी पैसे भेजेंगे वह नेशनल बुक ट्रस्ट को ट्रान्सफर हो जायेंगे.
• एनबीटी के साथ जुड़े गैर-सरकारी संस्थान स्थानीय समुदायों एवं उन क्षेत्रों का चुनाव करके पुस्तकें वितरित कर देंगे जहां बच्चों के पास पुस्तकें उपलब्ध नहीं हैं.
• एनबीटी इस योजना के लिए खरीदी जाने वाली पुस्तकों पर 23.5 प्रतिशत की छूट दे रहा है. अब तक इस योजना द्वारा 3726 पुस्तकें बच्चों को भेजी जा चुकी हैं.
नेशनल बुक ट्रस्ट
• यह मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन स्वायत्तशासी संगठन (प्रकाशन समूह) है. इसकी स्थापना 1957 में हुई थी.
• यह विभिन्न श्रेणियों के अर्न्तगत हिंदी, अंग्रेजी तथा अन्य प्रमुख भारतीय भाषाओँ एवं ब्रेल लिपि में पुस्तकें प्रकाशित करता है.
• इसके मुख्य उद्देश्य पुस्तक पठन को प्रोत्साहन, विदेशों में भारतीय पुस्तकों को प्रोत्साहन, लेखकों और प्रकाशकों को सहायता तथा बाल साहित्य को बढ़ावा देना है.
• यह हर दूसरे वर्ष नई दिल्ली में विश्व पुस्तक मेले का आयोजन करता है जो एशिया और अफ्रीका का सबसे बड़ा पुस्तक मेला है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation