National Dengue Day 2022: भारत में प्रत्येक साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस (National Dengue Day) मनाया जाता है. बता दें हर प्रत्येक इस घातक बीमारी के कारण से लाखों लोगों की जान जाती है. डेंगू भारत में एक महामारी है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य डेंगू के बारे में जागरूकता पैदा करना है.
हर साल हमारे देश में बड़ी संख्या में लोग इस बीमारी की चपेट में आते हैं. यही कारण है कि डेंगू की बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करने हेतु प्रत्येक साल राष्ट्रीय डेंगू दिवस (National Dengue Day 2022) मनाया जाता है. बता दें कि मॉनसून के शूरू होने के बाद से ही डेंगू के केस सामने आने लगते हैं.
डेंगू दिवस से जुड़ी 5 महत्वपूर्ण बातें
एडीज मच्छर के काटने से डेंगू की बीमारी होती है तथा इसमें मरीज के शरीर में प्लेटलेट्स बहुत तेजी से कम होने लगते हैं. यदि प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाए तो इससे मरीज की मौत भी हो जाती है.
बता दें डेंगू के बुखार को हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है. मच्छरों से यह संक्रमण फैलता है, जो गंभीर फ्लू जैसी बीमारियों का वजह बन सकता है.
समुदाय का प्रत्येक सदस्य डेंगू को रोकने में महत्वपूर्ण किरदार निभा सकता है. डेंगू के मच्छर दिखने में सामान्य मच्छरों से कुछ भिन्न होते हैं. डेंगू के मच्छर के शरीर पर तेंदुए जैसी धारियां दिखाई देती हैं.
यह मच्छर हमेशा दिन में काटता है, इसलिए हमें मच्छरों को काटने से रोकने हेतु विशेष ध्यान रखना चाहिए.
डेंगू के लक्षण में तेज बुखार, तेज सिर दर्द, त्वचा पर चकत्ते, आंखों में दर्द, पीठ दर्द, नाक से खून बहना, मसूड़ों से खून बहना, उल्टी, जोड़ों में दर्द और डायरिया इत्यादि है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation