सम्पूर्ण भारत में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस 2016 मनाया गया

Jul 4, 2016, 16:34 IST

यह दिन महान चिकित्सक डॉ. बिधान चंद्र रॉय, जिनकी जन्म तिथि और पुण्यतिथि एक ही दिन यानि 1 जुलाई को पड़ती है, के सम्मान में मनाया जाता है.

1 जुलाई : राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस

वर्ष 2016 का राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस देश भर में 1 जुलाई को मनाया गया. यह दिन महान चिकित्सक डॉ. बिधान चंद्र रॉय, जिनकी जन्म तिथि और पुण्यतिथि एक ही दिन यानि 1 जुलाई को पड़ती है, के सम्मान में मनाया जाता है.


डॉ. रॉय को 4 फरवरी 1961 को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.


राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस दैनिक जीवन में डॉक्टरों की भूमिका के बारे में जागरुकता पैदा करने का अवसर प्रदान करता है.


डॉ. बिधान चंद्र रॉय के बारे में


• बिधान चंद्र रॉय पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री थे.


• बतौर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उम्मीदवार वे अपने पद पर 14 वर्षों, 1948 से 1962 (अपनी मृत्यु तक), रहे.


• वे अत्यधिक सम्मानित चिकित्सक और प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी थे.


• डॉ. रॉय को  पश्चिम बंगाल का महान वास्तुकार माना जाता है.


• उन्होंने पांच मशहूर शहरों– दुर्गापुर, कल्याणी, बिधाननगर, अशोकनगर और हाबड़ा की वास्तुकला सम्बंधित रुपरेखा तैयार की थी.


• वे कलकत्ता विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज कलकत्ता के  छात्र थे.


• डॉ. बी.सी. रॉय राष्ट्रीय पुरस्कार, उनकी ही याद में दिया जाता है.


• इनका जन्म 1 जुलाई 1882 को पटना में हुआ था. 1 जुलाई 1962 को इनका निधन हो गया था.

 

Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1  Current Affairs App

 

 

 

 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News