भारतीय किसानों और UAE फूड इंडस्ट्री के बीच अंतर को कम करने को ई-मार्केट प्लेटफॉर्म की शुरुआत

Aug 31, 2020, 14:33 IST

एग्रीयोटा ई-मार्केटप्लेस के जरिए किसान बिचौलियों को दरकिनार करते हुए आपूर्ति श्रृंखला का अधिकतम उपयोग कर सकेंगे. इससे सभी हितधारकों को फायदा होगा.

New e-market platform launched to bridge gap between Indian farmers and UAE food industry in Hindi
New e-market platform launched to bridge gap between Indian farmers and UAE food industry in Hindi

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने हाल ही में एग्रीयोटा नामक एक नई तकनीक आधारित कृषि जिंस कारोबार और ई-मार्केट प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है. इससे भारत के लाखों ग्रामीण किसानों और यूएई के फूड इंडस्ट्री के बीच अंतर को कम किया जा सकेगा.

दुबई के मुक्त क्षेत्र दुबई मल्टी कमोडिटीज सेंटर (डीएमसीसी) और जिंस व्यापार और उद्यम पर सरकार के प्राधिकरण द्वारा इस हफ्ते शुरू की गई इस पहल के तहत लाखों भारतीय किसानों को यूएई के पूरे फूड इंडस्ट्री से सीधे जुड़ने का मौका मिलेगा. इसमें खाद्य प्रसंस्करण कंपनियां, कारोबारी और थोक विक्रेता भी शामिल हैं.

फायदा

एग्रीयोटा ई-मार्केटप्लेस के जरिए किसान बिचौलियों को दरकिनार करते हुए आपूर्ति श्रृंखला का अधिकतम उपयोग कर सकेंगे. इससे सभी हितधारकों को फायदा होगा. इस ऑनलाइन मार्केटप्लेस में पूरी पारदर्शिता होगी और पैसों के सुरक्षित लेनदेन की गारंटी मिलेगी.

स्थानीय समुदाय को सशक्त बनाना

बाजार में स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने, बेहतर गुणवत्ता वाले कृषि-से-शेल्फ उत्पादों को वितरित करने और यूएई के दीर्घकालिक खाद्य सुरक्षा का विस्तार करने की क्षमता है. मंच खाद्य सुरक्षा और चैंपियन कृषि व्यवसाय सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए यूएई की व्यापक योजना का एक हिस्सा है.

भारत के लाखों किसानों को फायदा

डीएमसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष और सीईओ अहमद बिन सुलयेम ने कहा कि मंच से भारत के लाखों किसानों को फायदा होगा और साथ ही संयुक्त अरब अमीरात को खाद्य सुरक्षा मिलेगी. उन्होंने कहा कि एग्रीयोटा जैसी पहल के जरिए यूएई को वैश्विक खाद्य सुरक्षा सूचकांक में अग्रणी स्थान पाने में मदद मिलेगी. शुरुआत में इस मंच के जरिए अनाज, दलहन, तिलहन, फल, सब्जियां और मसालों की पेशकश की जाएगी.

पृष्ठभूमि

भारत ने साल 2019 में 38 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात किया था. 26 अगस्त 2020 को एग्रीयोटा प्लेटफॉर्म को औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया था.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News