न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च नामक स्थान पर दो मस्जिदों में एक अज्ञात बंदूकधारी द्वारा भीषण फायरिंग की गई. इस फायरिंग में 49 लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि हमलावर ने घटना की लाइव वीडियो भी बनाई थी.
न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न द्वारा मृतकों की संख्या की पुष्टि की गई. उनके द्वारा कहा गया कि यह न्यूज़ीलैंड के इतिहास में ‘काला दिन’ है. उन्होंने बताया कि इस मामले में एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. न्यूज़ीलैंड की अल-नूर मस्जिद तथा लिनवुड मस्जिद को निशाना बनाया गया था.
घटनाक्रम
मस्जिद अल नूर में हमला स्थानीय समयानुसार दोपहर पौने दो बजे हुआ. उस समय बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी वहां मौजूद थे लेकिन वे जान बचाकर वहां से निकलने में कामयाब रहे. अल नूर मस्जिद क्राइस्टचर्च के डीन एवेन्यू में हेगली पार्क के सामने स्थित है.
न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने मस्जिद में हमले को 'आतंकवादी हमला' और देश के लिए 'काला दिन' बताया है. इस हमले के लिए 28 साल के एक पुरुष को ज़िम्मेदार बताया जा रहा है और चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. न्यूजीलैंड में हुए हमले के बाद ऑस्ट्रेलिया ने राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. ऑस्ट्रेलिया के आधिकारिक भवनों पर झंडे को आधा झुका दिया है.
यूरोप में हुए पिछले आतंकी हमले
स्पेन
स्पेन के शहर बार्सिलोना और केम्ब्रिल्स में 18 अगस्त 2017 को आतंकी हमले हुए थे. बार्सिलोना के सिटी सेंटर में आतंकियों की एक वैन ने कई लोगों को कुचल दिया. इसमें 13 लोगों की मौत हो गई है, और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. वहीं, दूसरा हमला कैम्ब्रिल्स में हुआ. यहां भी लोगों के बीच कार घुसा देने की एक घटना हुई थी.
ब्रिटेन
23 मई 2017 को ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में एक बम धमाका हुआ. धमाके में 22 लोग मारे गए जबकि 50 लोग घायल हुए थे. यह धमाका एक एरिना में उस वक्त हुआ जब सिंगर एरियाना ग्रैंडे का कॉन्सर्ट चल रहा था. धमाके के बाद वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. इस हमले में 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया.
पेरिस
21 अप्रैल 2017 को पेरिस में एक आतंकवादी ने एक पुलिस बस पर हमला कर दिया जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो थे. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation