राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर में विध्वंसक गतिविधियों में लश्कर-ए-तैयबा सरगना हाफिज़ सईद और कट्टरपंथी हुर्रियत नेता सैय्यद अली शाह गिलानी की भूमिका की जांच के सिलसिले में दूसरे दिन भी कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से पूछताछ की.
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण श्रीनगर में फारूख अहमद डार और जावेद अहमद बाबा से घाटी में आतंकी गतिविधियों के लिए हवाला और अन्य माध्यमों के जरिये धन जुटाने और भेजने में उनकी भूमिका के संबंध में पूछताछ कर रही है.
अतिरिक्त महानिदेशक के नेतृत्व में एनआईए की टीम ने नईम खान, फारुक अहमद डार उर्फ ‘बिट्टा कराटे' और गाजी जावेद बाबा को अपने समक्ष पेश होकर स्पष्टीकरण देने हेतु बुलाया.
अलगाववादी नेताओं ने एक टीवी चैनल पर पाकिस्तान से धन मिलने का दावा किया. इसी सम्बन्ध में एनआईए द्वारा नेताओं से अलग-अलग उनसे पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद टीम ने इनका नाम प्राथमिक जांच में दर्ज किया.
एनआईए ने इस मामले में लगभग 150 मामलों में दर्ज प्राथमिकियों की प्रतियां एकत्र की हैं और कश्मीर में हंगामा तथा हिंसा करने की बड़ी साजिश के तहत स्कूलों और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के संबंध में हाल के दिनों में घाटी में दर्ज इन मामलों का विश्लेषण कर रही है.
एनआईए टीम स्कूलों को जलाने के मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एकत्र साक्ष्यों को भी एकत्र करेगी क्योंकि खान ने दावा किया कि सीमा पार से रचे गये षड्यंत्र के तहत शिक्षण संस्थानों को निशाना बनाया गया.
एक स्टिंग ऑपरेशन में नईम खान द्वारा स्वीकारोक्ति के बाद कि उन्हें पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों से धन मिल रहा है. गिलानी ने नईम खान को शनिवार को ही हुर्रियत से निलंबित किया गया है.
इस मामले में पूरा स्पष्टीकरण आने और सच्चाई सामने आने तक गिलानी ने खान को नेशनल फ्रंट को हुर्रियत कांफ्रेंस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया. खान ने यहां संवाददाता सम्मेलन कर दावा किया कि वीडियो ‘डॉक्टर्ड' है और चैनल को इसका पूरा वीडियो चलाने की चुनौती दी.
एनआईए की शुरुआती जांच में यह आरोप लगाया गया है कि अलगाववादियों को कश्मीर घाटी में विध्वंसक गतिविधियां चलाने के लिए लश्कर-ए-तैयबा से धन मिल रहा है. इन्हें सुरक्षा बलों पर पथराव करने, सार्वजनिक संपति को नुकसान पहुंचाने और स्कूलों तथा अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाने के लिए धन मिल रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation