Night curfew in states: कोरोना वायरस के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं और राज्य सरकारों ने नाइट कर्फ्यू का सिलसिला शुरू कर दिया है. कोरोना संक्रमण पर केंद्र सरकार की चेतावनी ने राज्यों को अलर्ट कर दिया है. भारत में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच कुछ राज्यों ने अब सख्ती भी बढ़ा दी है.
नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए अब तक 12 राज्य क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले पाबंदियां घोषित कर चुके हैं. इससे पहले भी कोरोना की दूसरी लहर के बाद अधिकतर राज्यों ने लंबे समय तक नाइट कर्फ्यू जारी रखा था. आपको बता दें कि भारत के अधिकतर राज्यों में ओमिक्रॉन वायरस तेजी से फैल रहा है.
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले लगातार दिल्ली के साथ-साथ देश के दूसरे राज्यों की चिंताएं भी बढ़ा रही है. आइए जानते हैं कि देश में कहां-कहा नाइट क्या-क्या पाबंदियां लगाई गई है. देखिए इन राज्यों की लिस्ट:
दिल्ली में नाइट कर्फ्यू: दिल्ली सरकार ने 26 दिसंबर 2021 को ऐलान किया कि सोमवार यानी 27 दिसंबर से रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. दिल्ली में रविवार (26 दिसंबर 2021) को कोरोना के 290 मामले आए और एक मरीज की जान भी गई. बीते कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में तेजी से उछाल आया है. संक्रमण के नए मामले पिछले 6 महीनों का रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं.
Night curfew to be imposed in Delhi from tomorrow (Dec 27) from 11:00 PM to 5:00 AM, in view of the rapidly increasing #COVID19 cases: Delhi Govt pic.twitter.com/0EV54oiJRI
— ANI (@ANI) December 26, 2021
कर्नाटक में नाइट कर्फ्यू: कर्नाटक सरकार ने 28 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. यह कर्फ्यू रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा और 10 दिनों तक जारी रहेगा. राज्य में वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों की बैठक की सीएम बसवाराज बोम्मई की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया.
उत्तर प्रदेश मे नाइट कर्फ्यू: उत्तर प्रदेश में भी सख्त पाबंदी लगाई गई है. उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू है. शादी समारोह में भी लोगों की संख्या 200 तक सीमित कर दी गई है. इसके अलावा अन्य गाइडलाइंस जारी की हैं.
मध्यप्रदेश में मे नाइट कर्फ्यू: राज्य में 37 दिन बाद 23 दिसंबर को फिर से नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. राज्य में रात 11 से सुबह 5 बजे तक आवाजाही पर सख्ती रहेगी. सरकार ने कहा है कि जिम, कोचिंग, थिएटर, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल में वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ही एंट्री मिलेगी.
राजस्थान में नाइट कर्फ्यू: प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद से ही नाइट कर्फ्यू लागू है. हालांकि केस कम होने के बाद सख्ती थोड़ी कम हो गई थी, लेकिन ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए सरकार फिर अलर्ट मोड में आ गई है. गहलोत सरकार ने भी गाइडलाइन के बारे में सोचना शुरू कर दिया है.
गुजरात में नाइट कर्फ्यू: गुजरात में 8 प्रमुख शहरों में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू लागू है. पाबंदी वाले शहरों में अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ शामिल हैं. इन शहरों में पहले से ही नाइट कर्फ्यू 1 बजे से सुबह 5 बजे तक था. गुजरात में नाइट कर्फ्यू का समय रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक का है.
हरियाणा में नाइट कर्फ्यू: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच हरियाणा सरकार ने नाइट कर्फ्यू फिर से लागू करने का फैसला लिया है. यहाँ नाइट कर्फ्यू 25 दिसंबर से लागू है. इसके तहत रात 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक प्रदेश में लोगों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू: महाराष्ट्र में सार्वजनिक स्थानों पर रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक 5 से अधिक लोगों के जमा होने पर रोक लगाई गई है यानी राज्य में धारा 144 जैसी पाबंदी लागू की गई है. रेस्तरां, जिम, स्पा, सिनेमा, थिएटर में 50% की क्षमता के साथ खुलेंगे.
असम में नाइट कर्फ्यू: देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के प्रसार के बीच असम सरकार ने भी राज्य में नाइट कर्फ्यू सहित कई पाबंदियों का ऐलान किया है. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, पूरे राज्य में 26 दिसंबर से रात 11:30 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू है. हालांकि, 31 दिसंबर को नाइट कर्फ्यू से राहत दी गई है.
नाइट कर्फ्यू में क्या होता है?
नाइट कर्फ्यू में रात 8 बजे, 10 बजे या 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लोगों के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने-फिरने की मनाही होती है. हर सरकार प्रदेश के हिसाब से इस टाइमिंग में बदलाव करती रहती है. इससे होता क्या है कि लोगों के रात में आवाजाही पर रोक लगाई जाती है, ताकि रात में लोग इक्ट्ठा ना हो सके.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation