उद्योगपति आदि गोदरेज ने गोदरेज ग्रुप की प्रमुख कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की प्रमुख निसाबा को नियुक्त किया है. 39 वर्षीय निसाबा आदि गोदरेज की बेटी है. गोदरेज ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी को संभालने वाली वह सबसे युवा महिला होंगी.
17 वर्ष तक कंपनी का नेतृत्व करने के बाद आदि गोदरेज कम्पनी के मानद चेयरमैन बन जाएंगे और निसाबा एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के तौर पर नई ज़िम्मेदारी का निर्वाह करेंगी.
वर्तमान में निसाबा कंपनी की एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं. निसाबा, अदि गोदरेज के तीन बच्चों में दूसरे नंबर की संतान हैं. उनकी सबसे बड़ी बेटी तान्या दुबाश गोदरेज ग्रुप में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ ब्रांड ऑफिसर हैं, जबकि बेटे पिरोजशा गोदरेज सबसे छोटे हैं. पिरोजशा गोदरेज प्रॉपर्टीज के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं.
कंपनी के अनुसार 75 वर्षीय आदि गोदरेज कंपनी के निदेशक मंडल में बने रहेंगे और विवेक गंभीर प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर काम करते रहेंगे.
वर्तमान में कंपनी के राजस्व का लगभग आधा हिस्सा विदेशी बाजारों से आता है.
निसाबा के बारे में-
- निसाबा ने पेंसिलवेनिया विश्वविद्यालय के द व्हार्टन स्कूल से स्नातक और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से मास्टर ऑफ बिजनेस की डिग्री ली.
- उनकी शादी रियल एस्टेट उद्यमी कल्पेश मेहता के साथ हुई.
- पिछले 10 सालों में कंपनी में निसाबा ने जीसीपीएल की स्ट्रैटजी और ट्रांसफॉर्मेशन में एक अहम भूमिका निभाई.
- वह वर्ष 2011 से जीसीपीएल बोर्ड में बतौर डायरेक्टर कार्यरत हैं.
- देश की सबसे अमीर युवा महिलाओं में शामिल निसाबा उस वक्त चर्चाओं में आई, जब 2014 में वह अपने एक महीने के बेटे को लेकर ऑफिस पहुंच गईं और ऑफिस के क्रैच में बच्चे को छोड़कर बोर्ड की मीटिंग में शामिल हुई.
लीपफ्रॉग प्रोजेक्ट-
- गोदरेज ग्रुप के कारोबार को रफ्तार देने वाले लीपफ्रॉग प्रोजेक्ट को निसाबा ने अपने ही दम पर खडा किया.
- निसाबा के अलावा भी भारत की कई बड़ी भारतीय कंपनियों की बागडोर महिलाओं के हाथ में हैं. निसाबा इतनी बड़ी कंपनी को संभालने वाली पहली सबसे युवा महिला हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation