नौसेना को सौंपा गया स्वदेशी गोताखोरी सहायता पोत 'Nistar', अब गहरे समुद्र में चलेगा बचाव अभियान

Jul 10, 2025, 17:40 IST

Nistar: भारतीय नौसेना को  पहला स्वदेशी गोताखोरी सहायता पोत ‘निस्तार’ सौंपा गया है। यह पोत गहरे समुद्र में  बचाव और गोताखोरी का कार्य करने में सक्षम है। ‘निस्तार’ लगभग 75 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री से बना है। वहीं, इसे हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड ने डिजाइन किया है।

nistar first indigenously designed constructed diving support vessel
nistar first indigenously designed constructed diving support vessel

भारतीय नौसेना ने मंगलवार को अपने पहले स्वदेशी रूप से डिज़ाइन और निर्मित डाइविंग सपोर्ट वेसल (DSV), निस्तार को नौसेना में शामिल कर दिया है। विशाखापत्तनम में आयोजित एक समारोह के दौरान हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड ने इस पोत को औपचारिक रूप से नौसेना को सौंप दिया।

भारतीय नौवहन रजिस्टर (IRS) के वर्गीकरण नियमों के अनुसार निर्मित, निस्तार एक अत्यधिक विशिष्ट युद्धपोत है जो गहरे समुद्र में गोताखोरी और बचाव अभियान चलाने के लिए सुसज्जित है। यह एक उन्नत क्षमता जो दुनिया भर में केवल कुछ चुनिंदा नौसेनाओं के पास ही है।

कब आएगी PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त? लाभार्थी सूची में ऐसे चेक करें अपना नाम

संस्कृत से व्युत्पन्न निस्तार नाम का अर्थ मुक्ति, बचाव या मोक्ष है। यह पोत 118 मीटर लंबा है और इसका भार लगभग 10,000 टन है। अत्याधुनिक डाइविंग से बना, निस्तार 300 मीटर की गहराई तक गहरे समुद्र में संतृप्ति डाइविंग कर सकता है। इसके अलावा, इसमें एक साइड डाइविंग स्टेज भी है जो 75 मीटर की गहराई तक डाइविंग मिशनों का समर्थन करता है।

आपात स्थिति में पहुंचेगी मदद

इस जहाज की एक महत्वपूर्ण भूमिका डीप सबमर्जेंस रेस्क्यू वेसल (DSRV) के लिए "मदर शिप" के रूप में कार्य करना होगी, जो पनडुब्बी में आपात स्थिति में कर्मियों को बचाने और निकालने के लिए ज़िम्मेदार है। यह जहाज उन्नत रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल्स (ROV) से भी लैस है, जिससे गोताखोर समुद्र तल से 1000 मीटर नीचे तक निगरानी और बचाव कार्य कर सकते हैं।

लगभग 75% स्वदेशी सामग्री के साथ, निस्तार की सफल डिलीवरी, रक्षा निर्माण में आत्मनिर्भरता की दिशा में भारतीय नौसेना की यात्रा में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।

Mahima Sharan
Mahima Sharan

Sub Editor

Mahima Sharan, working as a sub-editor at Jagran Josh, has graduated with a Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC). She has more than 3 years of experience working in electronic and digital media. She writes on education, current affairs, and general knowledge. She has previously worked with 'Haribhoomi' and 'Network 10' as a content writer. She can be reached at mahima.sharan@jagrannewmedia.com.

... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News