No Smoking Day 2022: नो स्मोकिंग डे (No Smoking Day) हर साल मार्च महीने के दूसरे बुधवार को मनाया जाता है. इस साल नो स्मोकिंग डे (No Smoking Day 2022) 9 मार्च को मनाया जा रहा है. यह दिवस देश-दुनिया और समाज में धूम्रपान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है.
इस दिवस का मुख्य उद्देश्य सिगरेट एवं अन्य साधनों के माध्यम से तंबाकू के सेवन के हानिकारक स्वास्थ्य प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना है. धूम्रपान निषेध दिवस 2022 मनाने का उद्धेश्य लोगों को स्मोकिंग की बुरी आदतों से छुटकारा दिलाना होता है. तंबाकू एक हानिकारक पदार्थ है.
यह दिवस पहली बार कब मनाया गया?
इस दिवस को पहली बार साल 1984 में मनाया गया था. इसका उद्देश्य दुनियाभर के लोगों को धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रोत्साहित कर तम्बाकू सेवन के हानिकारक स्वास्थ्य प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना है.
नो स्मोकिंग डे का इतिहास
पहली बार नो स्मोकिंग डे को साल 1984 में रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड में मनाया गया. इसे एश वेडनेस्डे के दिन मनाया गया था, ताकि लोगों को धूम्रपान के दुष्प्रभावों के बारे में बताया जा सके और स्मोकिंग छोड़ने हेतु प्रेरित किया जा सके. हालांकि बाद में इसे प्रत्येक साल मार्च के दूसरे बुधवार को मनाने का फैसला किया गया.
नो स्मोकिंग डे 2022 की थीम
प्रत्येक साल नो स्मोकिंग डे की एक थीम निर्धारित की जाती है. पिछले साल नो स्मोकिंग डे की थीम 'Break Free' एवं 'Time to quit' रखी गई थी. लेकिन, साल 2022 में नो स्मोकिंग डे की विषय (No Smoking Day 2022 Theme) 'Quit Your Way' रखी गई है.
तंबाकू सेवन से कैंसर
तंबाकू सेवन से कैंसर के कारण प्रत्येक साल पूरी दुनिया में लाखों लोगों की जान चली जाती है, इसलिए धूम्रपान से होने वाले नुकसानों के प्रति सचेत होना बहुत ही जरूरी है. हृदय से संबंधित बीमारियों (Heart Diseases) में बढ़ोतरी सबसे ज्यादा धूम्रपान सेवन की वजह से ही होता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation