Noida International Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर 2021 को उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के जेवर में बनने जा रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट योगी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश-विदेश के विमानों को यहां से सर्विस मिलेगी और सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा.
प्रधानमंत्री मोदी जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का भूमिपूजन और शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहें. बताया गया कि प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप ही हवाई अड्डे का विकास कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने और भविष्य के लिए तैयार विमानन क्षेत्र बनाने की दिशा में एक कदम है.
जानिए इसकी 10 मुख्य बातें
1. यह एयरपोर्ट इस लिहाज से भी खास है क्योंकि ये उत्तर प्रदेश का पांचवां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा. देश में अभी तक तमिलनाडु और केरल ही ऐसे राज्य हैं जहां 4-4 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं.
2. आने वाले समय में उत्तर प्रदेश सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला राज्य हो जाएगा. राज्य में साल 2012 तक केवल दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 अक्टूबर को उद्घाटन के बाद कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शुरू हुआ.
3. नोएडा एयरपोर्ट को एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट माना जा रहा है. एयरपोर्ट को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत विकसित किया जा रहा है.
4. इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य स्विस कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को मिली है.
5. जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए 1334 हेक्टेयर जमीन अधिगृहीत की गई है. जमीन अधिग्रहण के दौरान इस परियोजना से प्रभावित परिवारों को जेवर के बांगर मे बसाया जा रहा है.
6. एयरपोर्ट को साल 2024 में शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. पहले चरण की लागत लगभग 5730 करोड़ रुपए होगी. वहीं इसके लिए बैंक से 3725 करोड़ रुपये का लोन मिल चुका है.
7. इस हवाई अड्डे के पहले फेज में सालाना 1.2 करोड़ यात्रियों की सेवा करने की क्षमता होगी और इसे 36 महीनों में पूरा किया जाना है.
8. जेवर एयरपोर्ट का निर्माण 5,845 हेक्टेयर जमीन पर हो रहा है. यहां से एक साथ कम से कम 178 विमान उड़ान भर सकेंगे.
9. अभी जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी यमुना एक्सप्रेस-वे, बुलंदशहर-जेवर हाईवे और पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से है, लेकिन आगे कनेक्टिविटी बढ़ाने पर भी काम हो रहा है.
10. जेवर एयरपोर्ट बनने से नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा समेत पूरे जिले में करीब 34 से 35 हजार करोड़ रुपये तक का निवेश आएगा. यही नहीं, इससे कम से कम एक लाख लोगों को रोजगार मिलने की भी उम्मीद है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation