उत्तर कोरिया के तानाशाह किम-जोंग-उन के सौतेले भाई किम-जोंग-नाम की हत्या को लेकर मलेशिया और उत्तर कोरिया में विवाद उत्पन्न हो गया है.
उत्तर कोरिया ने 7 मार्च 2017 को अपने राष्ट्र में रहने वाले मलेशियाई नागरिकों पर देश छोड़ने को लेकर रोक लगाई. वहीं दूसरी ओर मलेशिया ने भी उत्तर कोरिया के नागरिकों पर देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी.
यह कदम उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के सौतेले भाई की मलेशियाई हवाईअड्डे पर प्रतिबंधित वीएक्स नर्व एजेंट के जरिए की गई हत्या के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को रेखांकित करता है.
प्योंगयांग की आधिकारिक समाचार एजेंसी केसीएनए ने विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा कि प्योंगयांग ने ‘‘उत्तर कोरिया में रहने वाले मलेशियाई नागरिकों के देश छोड़ने पर अस्थायी प्रतिबंध’’ लगाने का फैसला किया है.
पृष्ठभूमि
प्योंगयांग और कुआलालम्पुर के बीच वर्षों से काफी मजबूत संबंध रहे हैं लेकिन दो महिलाओं द्वारा उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के सौतेले भाई किम-जोंग-नाम की वीएक्स नर्व एजेंट के इस्तेमाल से हमला करने के बाद दोनों देशों में तनातनी पैदा हो गयी. उत्तर कोरिया ने इस हत्या के लिए मलेशिया को जिम्मेदार ठहराया तथा जांच आरंभ की लेकिन साक्ष्यों के आभाव में जिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था उसे भी छोड़ दिया गया.
वीएक्स नर्व एजेंट
• वीएक्स नर्व एजेंट एक जानलेवा रसायन है जिसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा जनसंहार हथियार श्रेणी में रखा गया है.
• इसे सबसे अधिक ज़हरीला रासायनिक हथियार माना जाता है. यह रंगहीन और गंधहीन होता है अर्थात इसका न तो कोई रंग है और न ही कोई गंध है.
• यह त्वचा से हमारे शरीर में प्रवेश करके तंत्रिकाओं के ज़रिए संदेश भेजे जाने को रोक देता है.
• त्वचा पर पड़ने वाली इसकी एक बूंद भी जान ले सकती है.
• इसकी एक बूँद से आंखों में तेज़ दर्द, धुंधला दिखना, सुस्ती और उल्टी की समस्या आ सकती है.
• इसे स्प्रे अथवा भाप द्वारा भी फैलाया जा सकता है. इसे ख़ाने, पीने के पानी या कृषि उत्पादों में मिला कर उन्हें ज़हरीला बनाया जा सकता है.
• वीएक्स एजेंट का प्रभाव आधे घंटे तक कपड़ों में रह सकता है. यह एक के आलावा साथ रह-रहे और लोगों के संपर्क में आकर अन्य लोगों को भी संक्रमित कर सकता है.
• वर्ष 1993 में हुई केमिकल विपंस कनवेंशन के ज़रिए वीएक्स के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation